Ashes 2023 - ऑस्ट्रेलिया की हार के बाद इस दिग्गज खिलाड़ी से ओपन कराने की उठी मांग, पूर्व कप्तान का चौंकाने वाला बयान

डेविड वॉर्नर को ड्रॉप करके मार्नस लैबुशेन से ओपन कराने की मांग
डेविड वॉर्नर को ड्रॉप करके मार्नस लैबुशेन से ओपन कराने की मांग

इंग्लैंड के खिलाफ ऑस्ट्रेलियाई टीम को तीसरे टेस्ट मैच में मिली हार के बाद पूर्व कप्तान माइकल क्लार्क ने टीम के बैटिंग क्रम पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने मार्नस लैबुशेन से ओपन कराने का सुझाव दिया है। माइकल क्लार्क के मुताबिक लैबुेशन तीसरे नंबर पर उतने ज्यादा रन नहीं बना पा रहे हैं और इसी वजह से उन्हें ओपन कराया जाना चाहिए और स्टीव स्मिथ को तीसरे नंबर पर खेलना चाहिए। क्लार्क ने डेविड वॉर्नर को प्लेइंग इलेवन से ड्रॉप करने की बात कही है।

हेडिंग्ले में खेले गए एशेज सीरीज के तीसरे टेस्ट मुकाबले में मेजबान इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया को 3 विकेट से हरा दिया। इस जीत के साथ ही इंग्लैंड ने सीरीज में वापसी भी कर ली है। ऑस्ट्रेलियाई टीम ने इंग्लैंड के सामने 251 रनों का टार्गेट रखा था। मेजबान टीम ने इस लक्ष्य को खेल के चौथे दिन सात विकेट खोकर हासिल कर लिया। टीम की इस जीत में हैरी ब्रूक का काफी बड़ा योगदान रहा जिन्होंने दूसरी पारी में 75 रनों की बेहतरीन पारी खेली और अपनी टीम को लक्ष्य के करीब पहुंचाया। पहली पारी में खराब बल्लेबाजी का खामियाजा कंगारू टीम को भुगतना पड़ा और उन्हें हार का सामना करना पड़ा। डेविड वॉर्नर दोनों ही पारियों में कुछ खास नहीं कर पाए और स्टुअर्ट ब्रॉड का शिकार बने।

माइकल क्लार्क ने डेविड वॉर्नर को ड्रॉप करने का सुझाव दिया

माइकल क्लार्क ने ऑस्ट्रेलिया के बैटिंग ऑर्डर में बदलाव की बात कही है। स्काई स्पोर्ट्स पर बातचीत के दौरान उन्होंने कहा,

ऑस्ट्रेलिया की दिक्कत ये है कि वो वॉर्नर को लगातार मौका दे रहे हैं और स्टुअर्ट ब्रॉड अपने आंकड़े बेहतर करते जा रहे हैं। मेरे हिसाब से ओपनिंग के लिए आपके पास और भी विकल्प हैं। मिचेल मार्श फॉर्म में हैं। वो भी ये काम कर सकते थे। ट्रैविस हेड ये काम कर सकते थे। मार्नस लैबुशेन तीसरे नंबर पर ज्यादा रन नहीं बना रहे हैं और इसी वजह से वो ओपन कर सकते हैं। स्मिथ तीसरे और ट्रैविस हेड चौथे नंबर पर खेल सकते हैं।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
App download animated image Get the free App now