बर्मिंघम टेस्ट मैच में जेम्स एंडरसन (James Anderson) के चौथी पारी में नई गेंद से गेंदबाजी ना करने को लेकर इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने इस फैसले पर हैरानी जताई है। माइकल वॉन के मुताबिक उन्हें याद नहीं आ रहा है कि आखिरी बार कब जेम्स एंडरसन ने नई गेंद से गेंदबाजी नहीं की थी।
जेम्स एंडरसन की अगर बात करें तो एजबेस्टन टेस्ट मैच के दौरान उनका प्रदर्शन उतना ज्यादा अच्छा नहीं रहा था। वो दोनों ही पारियों में बुरी तरह फ्लॉप रहे और सिर्फ एक ही विकेट ले पाए। इसके अलावा मैच के आखिरी लम्हो में जब इंग्लैंड ने दूसरी नई गेंद लिया तो फिर जेम्स एंडरसन से गेंदबाजी नहीं कराई गई। ओली रॉबिन्सन पर कप्तान बेन स्टोक्स ने भरोसा जताया।
जेम्स एंडरसन को दूसरी नई गेंद से गेंदबाजी करनी चाहिए थी - माइकल वॉन
माइकल वॉन ने इस फैसले को गलत बताया है और कहा है कि नई गेंद से एंडरसन को ही गेंदबजी करनी चाहिए थी। उन्होंने क्रिकबज्ज पर बातचीत के दौरान कहा,
जेम्स एंडरसन दूसरी नई गेंद से गेंदबाजी नहीं कर रहे थे। मुझे याद नहीं आ रहा है कि जेम्स एंडरसन ने कब इंग्लैंड के कंडीशंस में दूसरी नई गेंद से गेंदबाजी ना की हो। लाइट्स ऑन थे और आपको इस तरह के कंडीशंस में जेम्स एंडरसन और स्टुअर्ट ब्रॉड की जोड़ी के साथ जाना चाहिए था। नाथन लियोन के खिलाफ वो काफी जबरदस्त साबित हो सकते थे।
आपको बता दें कि पूर्व क्रिकेटर क्रिस रॉजर का मानना है कि 28 जून से लॉर्ड्स में होने वाले दूसरे एशेज टेस्ट मैच के लिए जेम्स एंडरसन को ड्रॉप किया जा सकता है और उनकी जगह पर मार्क वुड को प्लेइंग इलेवन में जगह मिल सकती है। रॉजर के मुताबिक मैच के आखिरी लम्हों में एंडरसन की गेंदबाजी पर भरोसा नहीं जताया गया और इसी वजह से उनको प्लेइंग इलेवन से बाहर किया जा सकता है।