Ashes 2023 - मिचेल मार्श का चौंकाने वाला बयान, कहा इस खिलाड़ी के साथ प्लेइंग इलेवन में नहीं खेल सकता

England v Australia - LV= Insurance Ashes 2nd Test Match: Day One
England v Australia - LV= Insurance Ashes 2nd Test Match: Day One

ऑस्ट्रेलियाई टीम के ऑलराउंडर खिलाड़ी मिचेल मार्श (Mitchell Marsh) ने इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे एशेज टेस्ट मैच में बेहतरीन प्रदर्शन के बाद चौंकाने वाली प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि वो और कैमरन ग्रीन एकसाथ प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं हो सकते हैं। मिचेल मार्श के मुताबिक या तो कैमरन ग्रीन ही खेल सकते हैं या फिर वही प्लेइंग इलेवन का हिस्सा हो सकते हैं।

कैमरन ग्रीन को पहले दो टेस्ट मैचों में मौका मिला था लेकिन उनका परफॉर्मेंस उतना अच्छा नहीं रहा था। तीसरे मुकाबले के लिए मिचेल मार्श को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया और उन्होंने पहली पारी में जबरदस्त शतक लगाकर इस फैसले को सही भी साबित किया। इसके अलावा उन्होंने मैच में दो विकेट भी चटकाए। मिचेल मार्श 2019 के बाद से कोई टेस्ट मुकाबला खेल रहे थे लेकिन इसके बावजूद उनका प्रदर्शन काफी शानदार रहा।

मैं और कैमरन ग्रीन एक प्लेइंग इलेवन में नहीं फिट बैठते हैं - मिचेल मार्श

मैच के बाद मिचेल मार्श से जब पूछा गया कि क्या वो और कैमरन ग्रीन एकसाथ खेल सकते हैं तो इसके जवाब में उन्होंने कहा कि ऐसा नहीं हो सकता है। cricket.com.au से बातचीत के दौरान मार्श ने कहा,

मुझे नहीं लगता है कि ऐसा हो सकता है। दुर्भाग्य से ऐसा नहीं होगा। मैं इस पर ज्यादा कुछ नहीं कहना चाहता, क्योंकि चीजें मेरे हाथ में नहीं हैं। कैमरन ग्रीन के साथ मेरा बॉन्ड काफी अच्छा है। वो एक बेहतरीन युवा खिलाड़ी हैं। हम सबको पता है कि उनके पास कितना टैलेंट है।

आपको बता दें कि हेडिंग्ले में खेले गए एशेज सीरीज के तीसरे टेस्ट मुकाबले में मेजबान इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया को 3 विकेट से हरा दिया। इस जीत के साथ ही इंग्लैंड ने सीरीज में वापसी भी कर ली है। ऑस्ट्रेलियाई टीम ने इंग्लैंड के सामने 251 रनों का टार्गेट रखा था। मेजबान टीम ने इस लक्ष्य को खेल के चौथे दिन सात विकेट खोकर हासिल कर लिया।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
App download animated image Get the free App now