मोईन अली की टेस्ट क्रिकेट में वापसी को लेकर बड़ा बयान, आईपीएल का किया गया जिक्र

Nitesh
England v Australia - LV= Insurance Ashes 1st Test Match: Day Three
England v Australia - LV= Insurance Ashes 1st Test Match: Day Three

इंग्लैंड (England Cricket Team) के दिग्गज ऑलराउंडर खिलाड़ी मोईन अली (Moeen Ali) की टेस्ट क्रिकेट में वापसी को लेकर पूर्व कप्तान नासिर हुसैन ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि मोईन अली ने टेस्ट में कमबैक कर लिया है और इस दौरान उनके ऊपर वर्कलोड ज्यादा पड़ा। नासिर हुसैन के मुताबिक मोईन अली ने आईपीएल के पूरे सीजन के दौरान इतनी गेंदबाजी नहीं की थी जितनी गेंदबाजी पहली पारी के दौरान कर दी।

मोईन अली ने टेस्ट क्रिकेट में 64 मुकाबले खेलने के बाद अचानक संन्यास का ऐलान कर दिया था। उनके इस फैसले से हर कोई हैरान था। मोईन अली ने कहा था कि उनमें लंबा प्रारूप खेलने की भूख नहीं बची है और इसी वजह से वो इस फॉर्मेट से संन्यास ले रहे हैं। हालांकि अब मोईन अली ने एक बार फिर एशेज सीरीज के जरिए टेस्ट क्रिकेट में वापसी की है। उन्होंने पहले मैच में कुल 33 ओवर डाले जिसमें 147 रन दिए और इस दौरान दो विकेट भी चटकाए।

मोईन अली को इतने ज्यादा ओवर गेंदबाजी करने की आदत नहीं है - नासिर हुसैन

नासिर हुसैन के मुताबिक मोईन अली का वर्कलोड अचानक काफी बढ़ गया है। उन्होंने डेली मेल में लिखे अपने कॉलम में कहा "मुझे लगा कि इस मुकाबले में मोईन अली के सामने मानसिक तौर पर ज्यादा चुनौती रहेगी। उन्हें अपने आपसे पूछना होगा कि क्या उन्हें वास्तव में कमबैक की जरूरत थी लेकिन वास्तव में उनके सामने फिजिकल चैलेंज ज्यादा है और उनकी वापसी में ये बाधा बनी है। मोईन अली इतनी ज्यादा गेंदें डालने के आदी नहीं हैं। याद रखिए, उन्होंने यहां पर पूरे आईपीएल सीजन से ज्यादा ओवर डाले।"

आपको बता दें कि ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी के 89वें ओवर के दौरान मोईन अली ने कुछ ऐसा किया, जिसकी वजह से आईसीसी ने उन पर मैच फीस का 25 फीसदी जुर्माना लगाया है।

Quick Links

Edited by Nitesh
Be the first one to comment