Ashes 2023 - आखिरी लम्हों में इस बड़े मुकाबले को याद कर रहे थे पैट कमिंस, जबरदस्त जीत के बाद किया बड़ा खुलासा

Nitesh
पैट कमिंस ने ऑस्ट्रेलिया की जीत को लेकर दी बड़ी प्रतिक्रिया
पैट कमिंस ने ऑस्ट्रेलिया की जीत को लेकर दी बड़ी प्रतिक्रिया

ऑस्ट्रेलियाई टीम (Australia Cricket Team) के कप्तान पैट कमिंस (Pat Cummins) ने एशेज सीरीज 2023 के पहले मुकाबले में मिली जबरदस्त जीत के बाद बड़ा खुलासा किया है। उन्होंने कहा कि इस मुकाबले के आखिरी लम्हों के दौरान वो 2019 के हेडिंग्ले टेस्ट मैच को याद कर रहे थे।

हेडिंग्ले टेस्ट मैच एशेज क्रिकेट इतिहास के सबसे बेहतरीन और रोमांचक मैचों में से एक है। इस मैच में इंग्लैंड की टीम पहली पारी में सिर्फ 67 रन पर ऑल आउट हो गई थी। हालांकि इसके बावजूद उन्होंने आखिरी दिन जाकर मुकाबला अपने नाम कर लिया था। नाथन लियोन एक रन आउट नहीं कर पाए थे और इसी वजह से ऑस्ट्रेलिया को हार का सामना करना पड़ा था। वहीं बेन स्टोक्स के खिलाफ पगबाधा की अपील भी नकार दी गई थी। अगर ऑस्ट्रेलिया के पास रिव्यू होता तो फिर बेन स्टोक्स आउट हो जाते और कंगारू टीम ये मुकाबला हार जाती।

मेरे मन में हेडिंग्ले टेस्ट मैच का ख्याल आ रहा था - पैट कमिंस

पैट कमिंस ने एजबेस्टन टेस्ट मैच के बाद इस मुकाबले की तुलना 2019 के हेडिंग्ले टेस्ट मैच से की। उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा,

ये झूठ होगा अगर मैं कहूं कि मेरे मन में हेडिंग्ले टेस्ट मैच का ख्याल नहीं आ रहा था। पिछली बार हम दूसरी तरफ थे। जब आप इस तरह से मैच हारते हैं तो फिर काफी दुख होता है। कई सारे खिलाड़ी इस वक्त के उस समय हेडिंग्ले में थे। इसलिए हमें ऐसा लग रहा है कि हमने वो मुकाबला जीता जो हमारी पहुंच से दूर था।

आपको बता दें कि ऑस्ट्रेलिया ने एजबेस्टन में खेले गए एशेज सीरीज के पहले टेस्ट मुकाबले में इंग्लैंड को रोमांचक तरीके से दो विकेट से हरा दिया। ऑस्ट्रेलियाई टीम ने खेल के आखिरी दिन 281 रनों के टार्गेट को 8 विकेट खोकर हासिल कर लिया। ऑस्ट्रेलिया ने सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है।

Quick Links

Edited by Nitesh
Be the first one to comment