युवा स्पिनर रेहान अहमद (Rehan Ahmed) ने इतनी कम उम्र में एशेज सीरीज खेलने को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। रेहान अहमद को लॉर्ड्स टेस्ट मैच के लिए इंग्लैंड टीम में शामिल किया गया है और इसमें खेलने को लेकर वो काफी उत्साहित हैं। रेहान अहमद के मुताबिक उन्होंने सपने में भी नहीं सोचा था कि इतनी कम उम्र में वो एशेज सीरीज का हिस्सा होंगे।
18 वर्षीय रेहान अहमद को मोईन अली के बैकअप के तौर पर इंग्लैंड टीम में शामिल किया गया है। मोईन अली को पहले टेस्ट मैच के दौरान दाएं हाथ के अंगूठे में चोट लग गई थी, जिसके कारण उन्हें मैच के तीसरे दिन मैदान से बाहर जाना पड़ा था। इसके बाद रेहान अहमद को शामिल किया गया जिन्होंने पिछले साल पाकिस्तान के खिलाफ अपना डेब्यू किया था और 7 विकेट झटके थे।
ब्रैंडन मैक्कलम ने मुझे कॉल करके कहा कि टीम को ज्वॉइन करना है - रेहान अहमद
रेहान को जब इंग्लैंड टीम में शामिल किया गया तो वो टी20 ब्लास्ट में लीस्टरशायर के लिए मुकाबला खेल रहे थे। उन्होंने इसको लेकर कहा,
ब्रैंडन मैक्कलम ने मुझे शुक्रवार सुबह कॉल किया और मुझसे कहा कि टीम को ज्वॉइन करना है। मैंने कभी ये सपने में भी नहीं सोचा था कि इतनी कम उम्र में एशेज टीम का हिस्सा बनुंगा। वो भी लॉर्ड्स के मैदान में मौका मिलेगा। मैंने कभी इस बारे में नहीं सोचा था।
आपको बता दें कि रेहान अहमद ने 18 साल और 126 दिन की उम्र में अपना टेस्ट डेब्यू किया था और इंग्लैंड की तरफ से सबसे कम उम्र में खेलने वाले खिलाड़ी बने थे। रेहान ने पिछले साल हुए अंडर-19 विश्व कप में भी इंग्लैंड टीम का प्रतिनिधित्व किया था और काफी अच्छा प्रदर्शन किया था। यही वजह है कि उन्होंने सबका ध्यान अपनी तरफ खींचा। अब देखने वाली बात होगी कि लॉर्ड्स टेस्ट मैच में उन्हें खेलने का मौका मिलता है या नहीं।