एशेज सीरीज को लेकर क्रिस वोक्स ने दिया बड़ा बयान

क्रिस वोक्स ने कहा है कि सभी खिलाड़ी एशेज सीरीज का हिस्सा बनना चाहते हैं
क्रिस वोक्स ने कहा है कि सभी खिलाड़ी एशेज सीरीज का हिस्सा बनना चाहते हैं

इंग्लैंड (England) को इस साल के अंत में एशेज सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया (Australia) का दौरा करना है। इस अहम दौरे से पहले कई इंग्लिश खिलाड़ी कड़े कोरोना प्रोटोकॉल को लेकर अपनी-अपनी आपत्ति जता चुके हैं। इस बीच इंग्लिश तेज गेंदबाज क्रिस वोक्स का कहना है कि सभी इंग्लिश खिलाड़ी एशेज में खेलने को लेकर बेहद उत्साहित हैं।

हाल ही में इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) ने एशेज सीरीज के लिए अपनी 17 सदस्यीय टीम का ऐलान किया था, जिसमें क्रिस वोक्स का भी चयन हुआ है। वोक्स ने बीबीसी को बताया कि ऐसा कोई खिलाड़ी नहीं है जो एशेज का हिस्सा नहीं बनना चाहता है। पर्दे के पीछे अभी भी सभी स्तरों के बीच चीजों को सुलझाया जा रहा है। मुझे लगता है कि खिलाड़ी अपेक्षाकृत आराम से हैं और सभी जाने के लिए बेताब हैं। लेकिन हम सबसे अच्छी परिस्थितियों में रहना चाहते हैं ताकि हम क्रिकेट से बाहर अपना जीवन जी सकें।

इससे पहले इंग्लिश कप्तान जो रूट ने भी एशेज दौरे को लेकर संदेह व्यक्त किया था। हालांकि, टीम की घोषणा के साथ ही उनकी उपलब्धता पर मुहर लग गई है। इससे पहले रूट ने एशेज को लेकर कहा था कि अभी तक हम निश्चित निर्णय लेने की स्थिति में नहीं हैं। एक बार प्रोटोकॉल को लेकर सही जानकारी आ जाती है और हमारे पास थोड़ी अधिक स्पष्टता होगी। हमें उम्मीद है कि हम इस साल कुछ खास करने की स्थिति में होंगे।

क्रिस वोक्स की भूमिका भी टूर्नामेंट में काफी अहम रहने वाली है
क्रिस वोक्स की भूमिका भी टूर्नामेंट में काफी अहम रहने वाली है

गौरतलब हो कि एशेज सीरीज की शुरुआत 08 दिसंबर को गाबा टेस्ट से हो जाएगी। वहीं दूसरा मुकाबला एडिलेड में 16 दिसंबर से खेला जाएगा, जो कि सीरीज का इकलौता डे-नाइट टेस्ट होगा। इसके बाद बॉक्सिंग-डे टेस्ट 26 दिसंबर से मेलबर्न के मैदान में आयोजित होगा।

एशेज सीरीज का चौथा और पांचवा टेस्ट क्रमशः 05 जनवरी और 14 जनवरी 2022 से खेला जाना तय है। इस सीरीज को लेकर खिलाड़ियों सहित फैन्स में भी ख़ासा उत्साह रहता है और दुनिया भर में एशेज सीरीज को देखा जाता है। इस बार भी इसे लेकर उत्साह चरम पर नजर आ रहा है।

Quick Links

Edited by Naveen Sharma