भारत और साउथ अफ्रीका के बीच काफी बड़ा अंतर है, पूर्व दिग्गज गेंदबाज का बयान

Nitesh
South Africa v India - First Test
South Africa v India - First Test

साउथ अफ्रीका के खिलाफ भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के दूसरे टेस्ट मैच को लेकर पूर्व तेज गेंदबाज आशीष नेहरा (Ashish Nehra) ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। आशीष नेहरा के मुताबिक भारतीय टीम दूसरा मैच भी अपने नाम कर सकती है क्योंकि मेजबान टीम और मेहमान टीम के बीच का अंतर काफी बड़ा है।

भारतीय टीम पहला टेस्ट मैच शानदार तरीके से जीत चुकी है और दूसरा मुकाबला भी जीतकर वो सीरीज अपने नाम करना चाहेंगे। भारतीय टीम ने तीनों ही डिपार्टमेंट में शानदार प्रदर्शन किया था, जबकि प्रोटियाज टीम बिल्कुल भी चुनौती नहीं दे पाई थी। अगर टीम इंडिया दूसरे मुकाबले में भी अच्छा प्रदर्शन करती है तो उनके पास साउथ अफ्रीका में पहली बार टेस्ट सीरीज जीतने का सुनहरा मौका रहेगा। भारत अभी तक साउथ अफ्रीका में एक भी टेस्ट सीरीज नहीं जीता है लेकिन इस बार वो इतिहास रच सकते हैं।

साउथ अफ्रीका की टीम भारत के मुकाबले काफी कमजोर रही है। क्विंटन डी कॉक के संन्यास के बाद टीम की हालत और भी पतली हो गई है और इसी वजह से आशीष नेहरा का मानना है कि टीम के पास जीतने का बेहतरीन चांस है।

क्विंटन डी कॉक के रिटायरमेंट के बाद साउथ अफ्रीका की समस्या और बढ़ गई है - आशीष नेहरा

क्रिकबज्ज पर बातचीत के दौरान उन्होंने कहा "भारतीय टीम ने 2021 में जहां से खत्म किया था, वहीं से शुरूआत करना चाहेगी। दोनों टीमों के बीच मुझे काफी बड़ा गैप नजर आ रहा है। साउथ अफ्रीका को समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है और डी कॉक के रिटायरमेंट के बाद उनकी समस्या और बढ़ गई है। वो टीम के अनुभवी खिलाड़ी थे और उनके जाने से एक बड़ी जगह खाली हो गई है। डीन एल्गर यही सोच रहे होंगे कि काश उनके आस-पास सीनियर प्लेयर्स होते और डी कॉक का जाना एक चिंता का विषय है।"

Quick Links