'रोहित शर्मा और विराट कोहली को...',आशीष नेहरा ने उठाए गौतम गंभीर की कोचिंग पर सवाल

आशीष नेहरा और गौतम गंभीर (Photo Credit - @ashishnehra64/Getty)
आशीष नेहरा और गौतम गंभीर (Photo Credit - @ashishnehra64/Getty)

Ashish Nehra Questioned Gautam Gambhir Strategy : आईपीएल में गुजरात टाइटंस के कोच आशीष नेहरा ने टीम इंडिया के नए हेड कोच गौतम गंभीर को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने गौतम गंभीर की रणनीति पर सवाल खड़े किए हैं। आशीष नेहरा के मुताबिक श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में कप्तान रोहित शर्मा और दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली को खिलाने की कोई जरूरत नहीं थी। नेहरा ने कहा कि इस सीरीज में युवा खिलाड़ियों को ही आजमाया जा सकता है।

टी20 वर्ल्ड कप का फाइनल जीतने के बाद से रोहित शर्मा और विराट कोहली ने एक भी मुकाबला नहीं खेला था। पहले ऐसी खबर आई थी कि यह दोनों दिग्गज सितंबर में होने वाले बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज से वापसी करेंगे। हालांकि जैसे ही गौतम गंभीर कोच बने, उन्होंने इन दोनों खिलाड़ियों को श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में खेलने के लिए बुला लिया।

गौतम गंभीर युवा प्लेयर्स को मौका दे सकते थे - आशीष नेहरा

आशीष नेहरा के मुताबिक गौतम गंभीर को चाहिए था कि वो इस सीरीज में युवा प्लेयर्स को ही आजमाते। रोहित शर्मा और विराट कोहली को अभी खिलाने की कोई जरूरत नहीं थी। सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क पर बातचीत के दौरान आशीष नेहरा ने कहा,

गौतम गंभीर कोई विदेशी कोच नहीं हैं, जो रोहित शर्मा और विराट कोहली के साथ तालमेल बिठाना चाह रहे थे। वो इन दोनों खिलाड़ियों को अच्छी तरह से जानते हैं। इसी वजह से मुझे लगता है कि यह सीरीज युवा खिलाड़ियों को मौका देने के लिए बेहतर अवसर था। रोहित और कोहली जब भारत में मुकाबले शुरू होते, तब उसमें खेल सकते थे। मैं यह नहीं कह रहा कि ये तरीका गलत है लेकिन रणनीति अलग हो सकती थी।

भारतीय टीम को दूसरे वनडे मैच में मिली हार

भारतीय टीम को श्रीलंका के खिलाफ दूसरे वनडे मैच में हार का सामना करना पड़ा। टीम इंडिया रन चेज करते हुए 32 रन से दूसरा मुकाबला हार गई। इसी वजह से भारतीय टीम के ऊपर काफी सवाल उठ रहे हैं। कोच गौतम गंभीर की रणनीति पर भी काफी चर्चा हो रही है कि उन्होंने क्या-क्या गलतियां की हैं। टीम कॉम्बिनेशन पर भी सवाल उठ रहे हैं।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications