15 साल बाद भी आशीष नेहरा को है मैच के दौरान महेंद्र सिंह धोनी को गाली देने पर मलाल

आशीष नेहरा 
आशीष नेहरा 

भारतीय टीम के पूर्व तेज गेंदबाज आशीष नेहरा ने अपने 18 साल के अंतरराष्ट्रीय करियर में टीम इंडिया को कई मुकाबले अपनी गेंदबाजी के दम पर जिताए। हालांकि, कई बार नेहरा को अपने साथी खिलाड़ियों को मैदान पर गाली देते हुए भी देखा गया है। इसी कड़ी में बीते दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वारयल हुआ था, जिसमें आशीष नेहरा महेंद्र सिंह धोनी को गाली देते हुए सुनाई दे रहे थे। वहीं अब नेहरा ने एक बातचीत में इस बात का खुलासा किया है कि उन्हें आज भी इस बात का मलाल है कि उन्होंनो धोनी को गाली दी थी।

टाइम्‍स ऑफ इंडिया से बात करते हुए आशीष नेहरा ने कहा,'जो वीडियो वायरल हुआ है उसमें मैं धोनी को गाली देते हुए दिखाई दे रहा हूं, जब अफरीदी के बल्ले से गेंद लगकर धोनी और पहले स्लिप पर खड़े द्रविड़ के बीच से निकलकर गई थी। लोगों का मानना है कि यह विजाग में हुआ था, लेकिन यह घटना सीरीज के चौथे मुकाबले जो कि अहमदाबाद में था, वहां हुई थी। हालांकि, मैं मानता हूं कि जो मैने किया उस व्यवहार पर मुझे गर्व नहीं करना चाहिए।'

ये भी पढ़े- 4 खिलाड़ी जिन्हें आईपीएल रद्द होने पर काफी बड़ा नुकसान होगा

भारतीय टीम के पूर्व तेज गेंदबाज आशीष नेहरा ने आगे कहा,'यह केवल एक ही घटना नहीं है, जहां किसी खिलाड़ी ने अपना आपा खो दिया। उन्होंने कहा कि मैच के बाद राहुल द्रविड़ और महेंद्र सिंह धोनी किसी को भी मेरे इस बर्ताव पर कोई आपत्ति नहीं थी, लेकिन उनकी यह बात मेरे बर्ताव को सही नहीं ठहरा देती।'

दरअसल, उस मैच में भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तानी टीम को 316 रनों का लक्ष्य दिया था जिसका पीछा करने उतरी पाकिस्तानी टीम की शुरूआत अच्छी थी। भारतीय टीम को विकेट की जरूरत थी। ऐसे में नेहरा ने मौका तो बनाया था, लेकिन आपसी तालमेल की कमी के कारण यह मौका टीम इंडिया ने गंवा दिया था और गेंद विकेटकीपर धोनी और फर्स्‍ट स्लिप पर खड़े राहुल द्रविड़ के बीच से निकलकर चौके को चली गई थी। इसके बाद नेहरा ने अपना आपा खो दिया था और उन्होंनो धोनी की गाली तक दे दी थी। इस मुकाबले में नेहरा ने 10 ओवर में 75 रन दिए थे और उन्हें एक भी विकेट नहीं मिला था।

Quick Links