गुजरात टाइटंस के नए विदेशी गेंदबाज ने आशीष नेहरा से मिली सलाह का किया खुलासा, अपनी रणनीति के बारे में दिया बड़ा बयान

स्पेंसर जॉनसन ने 2 विकेट लिए (Photo Credit - IPLT20)
स्पेंसर जॉनसन ने 2 विकेट लिए (Photo Credit - IPLT20)

गुजरात टाइटंस (GT) के नए गेंदबाज स्पेंसर जॉनसन ने मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के खिलाफ पहले मैच में मिली जीत के बाद बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि फुल हाउस स्टेडियम में जीत हासिल करना काफी शानदार रहा। स्पेंसर जॉनसन के मुताबिक टीम के कोच आशीष नेहरा ने उनसे कहा था कि एकदम शांत रहना है और मुकाबला हम ही जीतेंगे।

अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में गुजरात टाइटंस ने मुंबई इंडियंस को 6 रन से हरा दिया। गुजरात टाइटंस ने पहले खेलते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 168 रन बनाए। साई सुदर्शन ने सबसे ज्यादा 45 रन बनाए। कप्तान शुभमन गिल ने भी 31 रनों की पारी खेली। निचले क्रम में राहुल तेवतिया ने 15 गेंद पर 22 रन बनाए। इस टार्गेट के जवाब में मुंबई इंडियंस एक समय काफी अच्छी स्थिति में थी और ऐसा लग रहा था कि वो मुकाबला अपने नाम कर लेंगे लेकिन टीम 162 रन ही बना पाई।

मैं हमेशा से भारत में खेलना चाहता था - स्पेंसर जॉनसन

मैच के बाद बातचीत के दौरान स्पेंसर जॉनसन ने इस मुकाबले में अपनी बेहतरीन गेंदबाजी को लेकर बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा,

खचाखच भरे स्टेडियम में जीत हासिल करने के बाद एक अलग ही तरह की फीलिंग आ रही है। आशीष नेहरा ने मुझसे कहा था कि शांत दिमाग से गेंदबाजी करना मैच हम ही जीतेंगे। मैंने हार्ड लेंथ डाला और बिल्कुल भी पैनिक नहीं किया। ये चीज मेरे काफी काम आई। मैं हमेशा इंडिया में खेलना चाहता था और क्राउड काफी जबरदस्त था।

आपको बता दें कि स्पेंसर जॉनसन ने 2 ओवर में 25 रन देकर 2 विकेट निकाला। उन्होंने तिलक वर्मा और गेराल्ड कोएट्जे का अहम विकेट लिया और मुंबई इंडियंस की मैच में वापसी कराई। तिलक वर्मा का विकेट मैच के लिहाज से काफी अहम रहा।

Quick Links

App download animated image Get the free App now