Ashleigh Gardner Injury: आईपीएल के रोमांच के बीच इन दिनों ऑस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट टीम न्यूजीलैंड के दौरे पर है। कीवी दौरे पर दोनों ही टीमों के बीच 3 मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज खेली जा रही है। इस सीरीज के ऑकलैंड में खेले गए पहले टी20 मैच में ऑस्ट्रेलियाई महिला क्रिकेट टीम को करारा झटका लगा, जहां उनकी एक स्टार खिलाड़ी चोटिल हो गई है और इस टी20 सीरीज के बचे हुए मैचों से बाहर हो गई है।
न्यूजीलैंड सीरीज से ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर एश्ले गार्डनर हुईं बाहर
जी हां... न्यूजीलैंड महिला क्रिकेट टीम और ऑस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट टीम के बीच 3 मैचों की टी20 सीरीज का पहला मैच शुक्रवार को ऑकलैंड में खेला गया। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने 8 विकेट की शानदार जीत तो हासिल की। लेकिन टीम की स्टार ऑलराउंडर खिलाड़ी एश्ले गार्डनर को उंगली में चोट लग गई, जिसके बाद उन्हें बीच में ही मैदान छोड़ना पड़ा। गार्डनर को मैच में 2.2 ओवर की गेंदबाजी के बाद मैदान छोड़ना पड़ा।
सीरीज के बीच में लौटेंगी ऑस्ट्रेलिया
इस पहले मैच के अगले ही दिन क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने साफ कर दिया है कि एश्ले गार्डनर आगे के बचे दोनों ही मैच नहीं खेल पाएंगी क्योंकि उनकी उगंली में फ्रैक्चर बताया जा रहा है। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने शनिवार को अपना एक बयान जारी कर बताया,
"सिडनी लौटने पर उनका आगे स्कैन किया जाएगा और विशेषज्ञ की सलाह ली जाएगी।"
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड महिला क्रिकेट टीम के खिलाफ खेली जा रही इस टी20 सीरीज के बाकी बचे दोनों मैच के लिए एश्ले गार्डनर की जगह पर रिप्लेसमेंट का ऐलान कर दिया है। जिसके स्थान पर चार्ली नॉट को शामिल किया गया है। गार्डनर इस टीम की उपकप्तान भी थीं। अब उनके बाहर होने के बाद एसिल पेरी को उपकप्तान की जिम्मेदारी दी गई है। जो ताहलिया मैक्ग्रा की डिप्टी होंगी।
आपको बता दें कि एश्ले गार्डनर के साथ ये घटना ऑकलैंड में खेले गए पहले मैच के दौरान हुई। जब वो पारी के 17वें ओवर में गेंदबाजी कर रही थीं और सोफी डिवाइन ने उनकी तरफ शॉट खेला। गार्डनर कैच लेने के चक्कर में चोट खा बैठीं और उन्हें मैदान छोड़ना पड़ा।