Gujarat Giants New Captain: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी का बेसब्री से इंतजार है। ये मेगा इवेंट 19 फरवरी से शुरू होने जा रहा है। लेकिन इस टूर्नामेंट से ठीक कुछ दिन पहले ही भारतीय सरजमीं पर महिला खिलाड़ियों की टक्कर शुरू होने जा रही है। जहां 14 फरवरी से विमेंस प्रीमियर लीग के तीसरे एडिशन का आगाज होने जा रहा है। महिला क्रिकेट की इस रोचक टी20 लीग की तैयारियां इस वक्त जोरों पर चल रही हैं।
महिला प्रीमियर लीग 2025 के सत्र को लेकर सभी टीमों की फ्रेंचाइजी अपनी तैयारी में डूबी हुई हैं। इसी बीच गुजरात जायंट्स की फ्रेंचाइजी ने बुधवार को एक बड़ा ऐलान किया है। इस सीजन पहली बार खिताब की तलाश में गुजरात जायंट्स की फ्रेंचाइजी ने अपनी टीम की नई कप्तान का ऐलान कर दिया है और उन्होंने टीम की कमान एश्ली गार्डनर को सौंपी है।
एश्ली गार्डनर को बनाया गया गुजरात जायंट्स का कप्तान
ऑस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट टीम की स्टार ऑलराउंडर खिलाड़ी एश्ली गार्डनर महिला प्रीमियर लीग के पहले ही सीजन से गुजरात जायंट्स की टीम से खेल रही हैं। वो इस टीम की अहम खिलाड़ी रही है। लेकिन अब इस सीजन से वो नए रोल में होंगी। जहां उन्हें बेथ मूनी के स्थान पर टीम की कमान संभालते हुए देखा जाएगा।
गुजरात जायंट्स की कप्तान नियुक्त किए जाने को लेकर एश्ली गार्डनर ने कहा,
"गुजरात जायंट्स का कप्तान बनाया जाना मेरे लिए बहुत सम्मान की बात है। मुझे इस टीम का हिस्सा बनना बहुत पसंद है और मैं आगामी सीजन में इस शानदार टीम को लीड करने के लिए उत्साहित हूं। हमारे पास युवा और अनुभवी खिलाड़ियों का बेहतरीन मिक्स-अप है और हमारी टीम में भारतीय टैलेंट भरा हुआ है। मैं टीम के साथ काम करने और अपने फैंस को गौरवान्वित करने के लिए उत्सुक हूं।"
गुजरात के लिए एश्ली गार्डनर का रहा है अच्छा प्रदर्शन
एश्ली गार्डनर के विमेंस प्रीमियर लीग के अब तक के 2 सीजन में प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने गुजरात जायंट्स के लिए 16 मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने बल्ले से 324 रन बनाए हैं, वहीं गेंदबाजी से भी अच्छी छाप छोड़ी और 17 विकेट झटके हैं। इस बार वो टीम के लिए प्रमुख ऑलराउंडर के साथ ही टीम की कप्तान के रूप में खेलने उतरेंगी।