Gujarat Giants Women vs UP Warriorz Women: वडोदरा के कोटांबी स्टेडियम में डब्ल्यूपीएल 2025 का तीसरा मैच गुजरात जायंट्स और यूपी वारियर्स के बीच तीसरा मैच खेला गया। पहले मैच में RCB के खिलाफ हार झेलनी वाली गुजरात की टीम ने इस मुकाबले में धमाकेदार प्रदर्शन किया और यूपी की टीम को 12 गेंद शेष रहते 6 विकेट से हराकर जीत का खाता खोला। पहले खेलते हुए यूपी वारियर्स ने 20 ओवर में 143/9 का स्कोर बनाया था, जिसके जवाब में गुजरात जायंट्स ने 18 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 144 रन बनाते हुए एक आसान जीत दर्ज की।
यूपी वारियर्स मध्यक्रम के लड़खड़ने के कारण नहीं बना पाई बड़ा स्कोर
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी यूपी वारियर्स को ओपनर्स ने तेज शुरुआत दिलाने का प्रयास किया लेकिन दूसरे ही ओवर में टीम को पहला झटका 22 के स्कोर लग गया। किरण नवगिरे 8 गेंदों में 15 रन बनाकर आउट हो गईं। उनकी जोड़ीदार दिनेश वृंदा कुछ खास कमाल नहीं कर पाईं और 8 गेंदों में 6 रन बनाकर चलती बनीं। यहां से पारी को उमा क्षेत्री और दीप्ति शर्मा ने अर्धशतकीय साझेदारी करते हुए संभाला। इन दोनों ने 51 रन जोड़े और स्कोर को 73 तक पहुंचाया। उमा ने 27 गेंदों में चार चौकों की बदौलत 24 रनों की पारी खेली। वहीं दीप्ति के बल्ले से सबसे ज्यादा 39 रन आए।
हालांकि, मध्यक्रम की दो प्रमुख बल्लेबाज ताहलिया मैक्ग्रा और ग्रेस हैरिस ने पूरी तरह से निराश किया। ताहलिया अपना खाता भी नहीं खोल पाईं, जबकि हैरिस ने सिर्फ 4 रन बनाए। लोअर ऑर्डर से श्वेता सेहरावत ने 16 रनों का योगदान दिया, जबकि अलाना किंग ने नाबाद 19 और साइमा ठाकोर ने 15 रन बनाए। गुजरात जायंट्स की तरफ से प्रिया मिश्रा ने सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए।
कप्तान ऐश्ली गार्डनर और अन्य बल्लेबाजों ने दिलाई गुजरात को आसान जीत
लक्ष्य का पीछा करते हुए गुजरात जायंट्स की शुरुआत भी खराब रही। टीम ने पहले दो ओवर में ही अपने दो अहम विकेट गंवा दिए। यहां से लौरा वोल्वार्ट और कप्तान ऐश्ली गार्डनर ने स्कोर को 50 के पार पहुंचाया। वोल्वार्ट ने 24 गेंदों में 22 रनों की पारी खेली। गार्डनर ने शानदार फॉर्म जारी रखी और लगातार दूसरा अर्धशतक जमाते हुए 32 गेंदों में 52 रन बनाए। उनकी पारी में पांच चौके और तीन छक्के शामिल रहे। इसके बाद, हरलीन देओल और डियांड्रा डॉटिन की जोड़ी ने आसानी से अपनी टीम को जीत दिला दी। हरलीन ने 34 और डॉटिन ने 33 रनों की नाबाद पारी खेली।