बीसीसीआई (BCCI) इस समय आईपीएल (IPL) को फिर से शुरू करने पर काम कर रहा है वहीँ इंग्लैंड के खिलाड़ी शायद पुनर्निर्धारित आईपीएल में नहीं खेलेंगे। इंग्लैंड क्रिकेट टीम के मैनेजिंग डायरेक्टर एश्ले जाइल्स ने कहा है कि इंग्लैंड के व्यस्त कार्यक्रम को देखते हुए खिलाड़ियों को आईपीएल (IPL) के लिए रिलीज नहीं किया जाएगा।
उन्होंने यह भी पुष्टि की है कि ईसीबी की भारत के खिलाफ आगामी टेस्ट श्रृंखला के अपने कार्यक्रम में बदलाव करने की कोई योजना नहीं है ताकि आईपीएल के लिए एक बड़ी विंडो को सक्षम किया जा सके। सीरीज के अंतिम टेस्ट का पांचवा दिन 14 सितंबर को होना है।
एश्ले जाइल्स का बयान
जाइल्स ने कहा कि अगर हम सितंबर में पांचवें टेस्ट के अंत से जाते हैं तो हमारा पूरा कार्यक्रम है। हम अगले कुछ दिनों में बांग्लादेश के लिए रवाना होने वाले होंगे। हमारा पूरा कार्यक्रम है, जिसमें पाकिस्तान भी शामिल है और टी20 वर्ल्ड कप भी है।
आगे उन्होंने कहा कि हमें इनमें से कुछ लोगों को किसी समय ब्रेक देना होगा। इसका मतलब यह नहीं है कि उनको कहीं अन्य जगह जाकर क्रिकेट खेलने की अनुमति होगी। हमें अभी अपना शेड्यूल मैनेज करना है, इसलिए हम अपने खिलाड़ियों को टी20 वर्ल्ड कप और एशेज के लिए सर्वश्रेष्ठ फॉर्म में ला सकते हैं।
यूएई आईपीएल और टी20 वर्ल्ड कप दोनों की मेजबानी करने के लिए तैयार है। यह इंग्लैंड के सफेद गेंद टीम के खिलाड़ियों के लिए परिस्थितियों के अनुकूल होने में मददगार हो सकता है। हालांकि फ़िलहाल आईपीएल के बारे में कोई ऐलान नहीं हुआ है। आने वाले कुछ दिनों में बीसीसीआई इस पर फैसला ले सकती है।
बीसीसीआई के लिए भी यूएई आईपीएल मैचों की पहली पसंद है। पिछले साल इस देश में आईपीएल का सफल आयोजन हुआ था, ऐसे में एक बार फिर यूएई का रुख किया जा सकता है।