INDvAUS: चोट की वजह से ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर एश्टन एगर भारत के खिलाफ श्रृंखला से बाहर

भारतीय टीम से लगातार 3 एकदिवसीय मैच हारने के बाद अब ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम को एक और तगड़ा झटका लगा है। टीम के मुख्य स्पिनर एश्टन एगर चोट की वजह से श्रृंखला के बाकी बचे मैचों में हिस्सा नहीं ले पाएंगे। इंदौर में तीसरे एकदिवसीय मुकाबले के दौरान एगर की अंगुली टूट गई। इसकी वजह से वो अब बाकी बचे मैचों से बाहर हो गए हैं। चेन्नई में खेले गए पहले एकदिवसीय मुकाबले में एडम जम्पा काफी महंगे साबित हुए थे। हार्दिक पांड्या ने उनकी गेंदों पर 3 लगातार छक्के लगाए थे। इसके बाद कोलकाता में हुए दूसरे मुकाबले में एश्टन एगर को टीम में शामिल किया गया था। जहां उन्होंने 9 ओवरों में 54 रन देकर 1 विकेट चटकाया था। तीसरे मैच में भी वो महंगे साबित हुए थे लेकिन उन्होंने भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली का अहम विकेट चटकाया। हालांकि इंदौर में ही मैच के दौरान उनकी अंगुली में चोट लग गई। मैच खत्म होने के बाद उन्होंने एक्सरे करवाया, जिसमें अंगूली टूटने की पुष्टि हुई। इसके बाद एश्टन एगर अब ऑस्ट्रेलिया वापस लौट जाएंगे। टीम डॉक्टर का कहना है कि हो सकता है एश्टन एगर को सर्जरी की जरुरत पड़े। अगर ऐसा हुआ तो वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया के लिए वो अपना घरेलू मैच नहीं खेल पाएंगे। एश्टन एगर के बाहर होने से अब एडम जम्पा को फिर से चौथे एकदिवसीय मुकाबले के लिए टीम में शामिल किया जा सकता है। वहीं तेज गेंदबाज पैट कमिंस भी एकदिवसीय श्रृंखला के बाद स्वेदश लौट जाएंगे। कमिंस को एशेज सीरीज से पहले आराम दिया जा रहा है। ताकि वो इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता से पहले खुद को तरोताजा कर सकें

Edited by Staff Editor