मैं हमेशा से भारत में टेस्ट क्रिकेट खेलना चाहता था, दिग्गज ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर ने दी बड़ी प्रतिक्रिया

Nitesh
Bangladesh v Australia - 2nd Test: Day 1
Bangladesh v Australia - 2nd Test: Day 1

ऑस्ट्रेलिया के लेफ्ट ऑर्म स्पिनर एश्टन एगर (Ashton Agar) ने भारत में टेस्ट क्रिकेट खेलने को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने बताया कि उनका हमेशा से ही भारत में टेस्ट क्रिकेट खेलने का सपना रहा है। एश्टन एगर के मुताबिक भारत में पिचें स्पिनरों के लिए काफी मददगार होती हैं और इसी वजह से यहां पर मुकाबले खेलना काफी एक्साइटिंग होता है।

Ad

दरअसल एश्टन एगर को सिडनी में साउथ अफ्रीका के खिलाफ होने वाले तीसरे टेस्ट मैच के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम में शामिल किया गया है। कैमरन ग्रीन और मिचेल स्टार्क के बाहर होने के बाद ये फैसला लिया गया है। एश्टन एगर बीबीएल में खेल रहे थे। वो पर्थ स्कार्चर्स की टीम का हिस्सा थे और अब वो बीबीएल को बीच में छोड़कर ऑस्ट्रेलियाई कैंप के साथ जुड़ गए हैं।

भारत में टेस्ट क्रिकेट खेलना मेरा सपना है - एश्टन एगर

एश्टन एगर ने भारत में भी टेस्ट क्रिकेट खेलने की इच्छा जताई है। द एज की खबर के मुताबिक उन्होंने कहा 'भारत दौरा मेरे दिमाग में है। मुझे वहां पर टेस्ट क्रिकेट देखने में काफी मजा आता है और मैं हमेशा भारत में जाकर टेस्ट क्रिकेट खेलना चाहता था। टीवी पर इसे देखना एक्साइटिंग होता है क्योंकि विकेट्स यहां पर हाल ही में काफी वाइल्ड रही हैं। मैं भारत टूर पर जरूर जाना चाहूंगा लेकिन देखने वाली बात होगी कि क्या होता है।'

ऑस्ट्रेलिया का भारत दौरा काफी अहम है। इस दौरे पर ऑस्ट्रेलिया टीम को चार टेस्ट मैच खेलने हैं। टेस्ट सीरीज का पहला मैच 9 से 13 फरवरी तक नागपुर में खेला जाएगा। वहीं दूसरा मैच 17 से 21 फरवरी तक दिल्ली में खेला जाएगा। तीसरा टेस्ट मुकाबला 1 से 5 मार्च तक धर्मशाला में खेला जाएगा और चौथा और आखिरी टेस्ट मैच 9 से 13 मार्च तक अहमदाबाद में होगा। भारतीय टीम के लिहाज से ये मुकाबले काफी अहम हैं।

Quick Links

Edited by Nitesh
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications