टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) के पहले भारतीय टीम तैयारियों में जुटी हुई है। इसी कड़ी में टीम ने वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया के साथ आज दूसरा अभ्यास मैच खेला। इस मैच में टॉस जीतकर भारत ने पहले गेंदबाजी का फैसला किया। टॉस के दौरान दोनों टीम के कप्तानों ने आपस में खेल भावना को जीवित रखते हुए ऐसा काम किया है जिसकी तस्वीर सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है।
दरअसल, भारत और वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया पर्थ के डब्लयूएसीए ग्राउंड पर यह मैच खेला गया। इस मैच में रोहित शर्मा मौजूद थे लेकिन टीम की कप्तानी केएल राहुल को सौंपी गई। टॉस के दौरान वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया के कप्तान एश्टन टर्नर और केएल राहुल ने आपस में एक दूसरे की हस्ताक्षर की हुई शर्ट की अदला-बदली की है। इसकी एक तस्वीर डब्लयूएसीए ने अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर की है। तस्वीर शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा,
कप्तान एश्टन टर्नर और केएल राहुल ने आज दूसरे अभ्यास मैच से पहले टॉस में हस्ताक्षरित शर्ट का आदान-प्रदान किया। भारत आपका आना हमारे लिए खुशी की बात है।
भारत टी20 वर्ल्ड कप में अपना पहला मैच पाकिस्तान के खिलाफ 23 अक्टूबर को खेलेगा लेकिन ऑस्ट्रेलियाई परिस्थितियों में तालमेल के लिए भारत ने आधिकारिक टी20 वर्ल्ड कप अभ्यास मैचों से पहले दो अतिरिक्त अभ्यास मैच वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया का सामना किया।
पहले अभ्यास मैच में भारत ने वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 13 रनों से जीत हासिल की थी। दूसरे अभ्यास मैच में भारत ने पहले बल्लेबाजी कर रही वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया को 168 रनों पर रोक दिया। भारत की तरफ से अश्विन ने अच्छी गेंदबाजी की। उन्होंने अपने 4 ओवरों में 32 रन देकर 3 विकेट लिए। इसके साथ ही हर्षल पटेल ने 2 और अर्शदीप सिंह ने 1 विकेट चटकाया।
लक्ष्या का पीछा करने उतरी भारतीय टीम के ओपनर और इस मैच के कप्तान केएल राहुल ने शानदार बल्लेबाजी की। उन्होंने एक छोर से पारी को संभालने की कोशिश की। हालांकि उनके सिवा कोई भी बल्लेबाज ज्यादा देर तक क्रीज पर नहीं टिका। केएल राहुल भी 74 रन बनाकर आउट हो गए। लगातार गिरते विकेटों की वजह से भारत की पारी लड़खड़ा गई और केवल 132 रन ही बना पाई। भारत यह मैच 36 रनों से हार गया।