पंजाब किंग्स (PBKS) के युवा बल्लेबाज आशुतोष शर्मा (Ashutosh Sharma) ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ अपनी मैच विनिंग पारी को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने खुद पर भरोसा जताने के लिए टीम के कोच संजय बांगर और कप्तान शिखर धवन का आभार जताया है। इसके अलावा उन्होंने अपने कोच को भी याद किया। आशुतोष ने कहा कि उनके कोच ने कहा था कि जब तुम्हे खेलने का मौका मिलेगा तो तुम हीरो बन जाओगे।
दरअसल बड़े टार्गेट का पीछा करते हुए जब पंजाब किंग्स की टीम मुश्किल में थी, तब आशुतोष शर्मा को इम्पैक्ट प्लेयर के तौर पर उतारा गया। उन्होंने मैनेजमेंट के इस फैसले को सही भी साबित किया। आशुतोष ने 17 गेंद पर 3 चौके और 1 छक्के की मदद से 31 रनों की पारी खेली और टीम की जीत में अहम योगदान दिया।
मुझे खुद के ऊपर पूरा भरोसा था - आशुतोष शर्मा
मैच के बाद बातचीत के दौरान आशुतोष ने बताया कि उन्हें खुद पर पूरा भरोसा था कि वो टीम को मैच जिता सकते हैं। उन्होंने कहा,
मैं पंजाब किंग्स टीम का आभार प्रकट करना चाहता हूं जिन्होंने मेरे ऊपर इतना विश्वास जताया। परफॉर्म करके काफी अच्छा लग रहा है और सबसे अहम चीज कि टीम ने जीत हासिल की। मैं इससे काफी खुश हूं। शिखर पाजी ने मेरे ऊपर काफी विश्वास जताया। मैं एकदम नॉर्मल था और खुद पर विश्वास था कि मैं ये कर सकता हूं। संजय बांगर सर को भी मैं धन्यवाद देता हूं जिन्होंने मेरे ऊपर भरोसा जताया। उन्होंने मुझे कई सारी अच्छी चीजें बताई। मुझे खुद पर इसलिए भरोसा था क्योंकि मैंने अपनी घरेलू टीम को कई मैच जिताए हैं। मैं घर पर अमय खुरासिया सर के साथ ट्रेनिंग कर रहा था। उन्होंने मुझसे कहा कि जब भी तुम्हें मौका मिले तुम हीरो बन जाओगे।
आपको बता दें कि पंजाब किंग्स ने इस मुकाबले में आखिरी ओवर में रोमांचक जीत हासिल की।