शशांक सिंह के साथ अपनी जबरदस्त साझेदारी को लेकर आशुतोष शर्मा ने दी बड़ी प्रतिक्रिया

आशुतोष शर्मा और शशांक सिंह (Photo Credit - IPLT20)
आशुतोष शर्मा और शशांक सिंह (Photo Credit - IPLT20)

पंजाब किंग्स के युवा बल्लेबाज आशुतोष शर्मा (Ashutosh Sharma) ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ मैच में शशांक सिंह के साथ अपनी पार्टनरशिप को लेकर बड़ा बयान दिया है। आशुतोष शर्मा ने शशांक के बल्लेबाजी की काफी तारीफ की और कहा कि शशांक सिंह की पारी ज्यादा प्रभावशाली रही। उन्होंने विकेट गिरने के बावजूद टीम को मैच में बनाए रखा और जीत दिलाई।

Ad

दरअसल 200 रनों के टार्गेट का पीछा करने उतरी पंजाब किंग्स ने एक समय सिर्फ 70 रन तक ही 4 विकेट गंवा दिए थे। कप्तान शिखर धवन सिर्फ 1 ही रन बना सके। जॉनी बेयरेस्टो ने 22 और प्रभसिमरन सिंह ने 35 रनों की पारी खेली। सैम करन और सिकंदर रजा फ्लॉप रहे। हालांकि मुश्किल परिस्थिति में दो युवा प्लेयर्स शशांक सिंह और आशुतोष शर्मा ने टीम को संभाल लिया। आशुतोष को इम्पैक्ट सब के रुप में लाया गया। शशांक ने 29 गेंद पर 6 चौके और 4 छक्के की मदद से नाबाद 61 और आशुतोष ने 17 गेंद पर 31 रन बनाकर टीम को जीत दिला दी। दोनों बल्लेबाजों के बीच जबरदस्त साझेदारी हुई।

हमें अपने ऊपर पूरा भरोसा था कि मैच जिता देंगे - आशुतोष शर्मा

मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान आशुतोष शर्मा ने शशांक सिंह के साथ अपनी बल्लेबाजी को लेकर बयान दिया। उन्होंने कहा,

शशांक की पारी काफी इम्पैक्टफुल थी। एक तरफ विकेट गिर रहे थे लेकिन दूसरे छोर से वो लगातार अटैक कर रहे थे। मुझे उनके ऊपर पूरा कॉन्फिडेंस था। जब हम दोनों साथ में बैटिंग कर रहे थे तो यही प्लान था कि दोनों ही हिट करेंगे और हमें पूरा भरोसा था कि हम टीम को मैच जिता देंगे। हम बिल्कुल भी घबराए नहीं और एकदम शांत थे।

आपको बता दें कि आशुतोष शर्मा के नाम भारत की तरफ से टी20 में सबसे तेज अर्धशतक लगाने का रिकॉर्ड है। उन्होंने सैय्यद मुश्ताक अली टी20 ट्रॉफी के दौरान ये कारनामा किया था।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications