गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) के खिलाफ मुकाबले के बाद पंजाब किंग्स (Punjab Kings) के युवा खिलाड़ी आशुतोष शर्मा (Ashutosh Sharma) का नाम हर किसी की जुबां पर है। उन्होंने इम्पैक्ट प्लेयर के तौर पर आकर जिस तरह से इम्पैक्ट डाला उसकी सब काफी तारीफ कर रहे हैं। वहीं आशुतोष शर्मा ने पंजाब किंग्स का कॉन्ट्रैक्ट मिलने को लेकर बड़ा खुलासा किया है। उन्होंने बताया कि उन्हें किस तरह एक दिन और रुकने के लिए कहा गया था और इसके बाद उनका सेलेक्शन टीम में हो गया।
गुजरात टाइटंस के खिलाफ मैच में बड़े टार्गेट का पीछा करते हुए जब पंजाब किंग्स की टीम मुश्किल में थी, तब आशुतोष शर्मा को इम्पैक्ट प्लेयर के तौर पर उतारा गया। उन्होंने मैनेजमेंट के इस फैसले को सही भी साबित किया। आशुतोष ने 17 गेंद पर 3 चौके और 1 छक्के की मदद से 31 रनों की पारी खेली और टीम की जीत में अहम योगदान दिया। उन्होंने शशांक सिंह के साथ मिलकर जबरदस्त साझेदारी की और पंजाब की मैच में वापसी कराई।
मुझे एक और दिन रुकने के लिए कहा गया था - आशुतोष शर्मा
मैच के बाद आईपीएल की वेबसाइट पर शशांक सिंह से बातचीत के दौरान आशुतोष शर्मा ने बताया,
पंजाब किंग्स के साथ मेरा ट्रायल अच्छा गया था। मैं रात में घर जाने वाला था, मेरी फ्लाइट थी। लेकिन मुझे कॉल आया कि आप एक दिन और रुको। मुझे अगले दिन किसी और ट्रॉयल के लिए जाना था। हालांकि जब मुझे कॉल आया तो मैंने सोचा कि अगर मुझे रोका जा रहा है तो इसका मतलब कि कुछ अच्छा ही होगा। इसके बाद मैंने दूसरी टीम का ट्रायल छोड़ दिया और आज पंजाब किंग्स टीम का हिस्सा हूं।
आपको बता दें कि आशुतोष शर्मा टी20 में सबसे तेज अर्धशतक लगाने वाले भारतीय बल्लेबाज हैं। उन्होंने सैय्यद मुश्ताक अली ट्रॉफी के दौरान युवराज सिंह का रिकॉर्ड तोड़ा था। आशुतोष शर्मा ने सिर्फ 11 गेंदों में अर्धशतक जड़ दिया था।