अश्विन और शार्दुल ने की हरभजन सिंह के एक्शन की नक़ल, दिग्गज से पूछा कौन बेहतर

नेट्स पर गेंदबाजी करते अश्विन और शार्दुल
नेट्स पर गेंदबाजी करते अश्विन और शार्दुल

पूर्व भारतीय ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) भारतीय क्रिकेट टीम के प्रमुख लम्बे समय तक टीम के प्रमुख स्पिन गेंदबाज रहे हैं। उनका गेंदबाजी एक्शन काफी अनोखा और फेमस था और अकसर क्रिकेट फैंस को उनके एक्शन कॉपी करते हुए देखा जाता है। इस बार रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) और शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) उनका एक्शन कॉपी करते हुए नजर आए हैं। इसकी वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है।

दरअसल, रविचंद्रन अश्विन ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो साझा की है। इस वीडियो में अश्विन और शार्दुल नेट्स में हरभजन का गेंदबाजी एक्शन कॉपी करते हुए नजर आ रहे हैं। वीडियो इस तरह से एडिटेट है कि इसमें हरभजन दोनों के एक्शन पर प्रतिक्रिया देते हुए भी नजर आ रहे हैं। इस दौरान नेट्स पर अन्य भारतीय खिलाड़ी भी दिखाई दे रहे हैं।

वीडियो में सबसे पहले शार्दुल ठाकुर हरभजन सिंह के एक्शन ने गेंदबाजी करते हैं। इस पर हरभजन कहते हैं कि क्या यह ठीक है। इसके बाद अश्विन भी हरभजन की ही स्टाइल से गेंद डालते हुए दिखाई देते हैं जिस पर हरभजन ‘यह सच में अच्छा था’ कहते हुए नजर आते हैं। इसके बाद वीडियो में अश्विन की तरफ से थैंक्स भज्जू पा लिखा हुआ दिखाई देता है।

वीडियो को शेयर करते हुए अश्विन ने कैप्शन में एक सवाल भी पूछा है। उन्होंने लिखा,

कौन ज्यादा करीब था? मैं या शार्दुल।

अश्विन के इस पोस्ट पर फैंस कई तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। कुछ का मानना है कि शार्दुल ने ज्यादा अच्छे से हरभजन के एक्शन की कॉपी की, वहीं कुछ का कहना है कि अश्विन ने एकदम सटीक एक्शन किया है। हालांकि यहां फैंस इस बात को कहना नहीं भूल रहे कि यह दोनों गेंदें नो बॉल थीं क्योंकि गेंद फेंकते वक्त दोनों गेंदबाजों का पैर लाइन से आगे था।

बता दें, अश्विन और शार्दुल दोनों ही इस वक्त ऑस्ट्रेलिया में हैं और टी20 वर्ल्ड कप के लिए जमकर तैयारी कर रहे हैं। भारत के अभ्यास मैच खत्म हो चुके हैं और टीम का वर्ल्ड में पहला मुकाबला 23 अक्टूबर को पाकिस्तान के खिलाफ है। यह मैच मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंट में होना है लेकिन मौसम विभाग के अनुसार 23 अक्टूबर को बारिश हो सकती है, इसलिए फैंस को डर है कि कहीं बारिश के कारण इस मुकाबले में खलल ना पड़ जाए। अश्विन मुख्य टीम का हिस्सा हैं, जबकि शार्दुल रिज़र्व खिलाड़ी के तौर पर जुड़े हुए हैं।

Quick Links