टीम इंडिया के दिग्गज स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (Ashwin) ने एक और बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। वो अब भारत में खेले गए टेस्ट मैचों में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज बन गए हैं। इससे पहले ये रिकॉर्ड अनिल कुंबले के नाम था लेकिन रांची टेस्ट मैच के दौरान इंग्लैंड की दूसरी पारी में दो गेंद पर दो विकेट लेकर अश्विन ने उनका ये रिकॉर्ड तोड़ दिया।
चौथे टेस्ट मैच के दौरान इंग्लैंड की पहली पारी के 353 रनों के जवाब में भारत ने अपनी पहली पारी में 307 रन बनाए। इस तरह से इंग्लैंड को 46 रनों की बढ़त मिली। हालांकि दूसरी पारी में बैटिंग करने उतरी इंग्लैंड की शुरुआत उतनी अच्छी नहीं रही। उन्होंने 19 रन तक ही 2 विकेट गंवा दिए। बेन डकेट 15 और ओली पोप बिना खाता खोले आउट हो गए। भारत की तरफ से ये दोनों ही विकेट रविचंद्रन अश्विन ने लिए।
रविचंद्रन अश्विन के 350 से ज्यादा विकेट भारत में हो गए हैं
इसके साथ ही अश्विन ने भारत में खेले गए टेस्ट मैचों में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड बना दिया। अश्विन के अब भारत में 350 से ज्यादा टेस्ट विकेट हो गए हैं। उन्होंने सिर्फ 59 मैचों में ही 21.40 की औसत से ये विकेट चटकाए। जबकि इससे पहले ये रिकॉर्ड अनिल कुंबले के नाम था जिन्होंने 63 मैचों में 350 टेस्ट विकेट अपने नाम किए थे।
आपको बता दें कि अश्विन टेस्ट मैचों में 500 से ज्यादा विकेट ले चुके हैं और इनमें से 200 से ज्यादा विकेट उन्होंने सिर्फ इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ लिए हैं। इससे पता चलता है कि उनका परफॉर्मेंस इन दोनों ही टीमों के खिलाफ कितना अच्छा रहा है। अश्विन ने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के दौरान ही अपने 500 विकेट भी पूरे किए थे। उन्होंने राजकोट टेस्ट मैच के दौरान ये उपलब्धि हासिल की थी।