राहुल द्रविड़ की आलोचना करने पर रवि शास्त्री को अश्विन ने दिया ये जबरदस्त जवाब

India v Pakistan - DP World Asia Cup
India v Pakistan - DP World Asia Cup

हाल ही में टीम इंडिया के पूर्व हेड कोच रवि शास्त्री ने राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) की आलोचना की थी। उन्होंने कहा था कि राहुल द्रविड़ ने न्यूजीलैंड टूर पर नहीं जाकर गलती की है। उनके मुताबिक राहुल द्रविड़ को ये ब्रेक नहीं लेना चाहिए था। वहीं अश्विन (Ashwin) ने अब राहुल द्रविड़ का बचाव किया है और बताया है कि क्यों उनके लिए ये ब्रेक लेना जरूरी था।

राहुल द्रविड़ की अगुवाई में टीम इंडिया हाल ही में टी20 वर्ल्ड कप से लौटी है। वर्ल्ड कप में टीम को सेमीफाइनल में हारकर बाहर होना पड़ा था। टी20 वर्ल्ड कप के तुरंत बाद टीम इंडिया को न्यूजीलैंड टूर पर जाना था। हालांकि इस टूर पर वीवीएस लक्ष्मण को टीम का हेड कोच बनाकर भेजा गया है और राहुल द्रविड़ को ब्रेक दिया गया है। वहीं हार्दिक पांड्या इस टूर के लिए टीम इंडिया के कप्तान हैं।

रवि शास्त्री के मुताबिक ब्रेक नहीं लेना चाहिए था और वो इसमें विश्वास नहीं रखते हैं। प्राइम वीडियो पर आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने कहा,

'मैं ब्रेक में विश्वास नहीं करता। अपनी टीम और प्लेयर्स को समझना चाहता हूं और फिर उस टीम को कंट्रोल में रखना चाहता हूं। आपको इतने सारे ब्रेक की जरूरत क्यों है। आपको आईपीएल के दौरान दो-तीन महीने का ब्रेक वैसे ही मिल जाता है। एक कोच के तौर पर रेस्ट के लिए इतना ब्रेक काफी है। मेरे हिसाब से एक कोच को हमेशा टीम के साथ होना चाहिए।'

राहुल द्रविड़ ने टी20 वर्ल्ड कप में काफी मेहनत की थी - अश्विन

वहीं अब रविचंद्रन अश्विन ने राहुल द्रविड़ को इस मामले में सपोर्ट किया है। उन्होंने अपने यू-ट्यूब चैनल पर बातचीत के दौरान कहा,

मैं बताता हूं कि क्यों राहुल द्रविड़ की जगह वीवीएस लक्ष्मण को हेड कोच बनाकर भेजा गया। राहुल द्रविड़ और उनकी टीम ने टी20 वर्ल्ड कप से पहले काफी कड़ी मेहनत की थी। मैंने काफी करीब से देखा है कि उन्होंने कितनी मेहनत की थी। हर एक वेन्यू और टीम के लिए उन्होंने स्पेशल प्लानिंग कर रखी थी। इसी वजह से वो मानसिक और शारीरिक तौर पर थक गए होंगे। इसी वजह से उन्हें रेस्ट दिया गया है।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications