रविचंद्रन अश्विन ने भारतीय टीम के कॉम्बिनेशन को लेकर दी बड़ी प्रतिक्रिया

Nitesh
England & India Training Sessions
England & India Training Sessions

भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के स्पिन गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन (R. Ashwin) ने न्यूजीलैंड दौरे पर गई टीम को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने टीम इंडिया के कॉम्बिनेशन को कंफ्यूज करने वाला बताया है। उनके मुताबिक टीम के पास ऑप्शन काफी ज्यादा हैं और इसी वजह से देखने वाली बात होगी कि किसे किस पोजिशन पर मौका मिलता है।

Ad

न्यूजीलैंड दौरे पर रोहित शर्मा, विराट कोहली और दिनेश कार्तिक जैसे प्लेयर्स को नहीं ले जाया गया है और इन्हें रेस्ट दिया गया है। इसकी बजाय टीम में इशान किशन, ऋषभ पंत, संजू सैमसन, सूर्यकुमार यादव और श्रेयस अय्यर जैसे खिलाड़ियों का चयन किया गया है। शुभमन गिल और दीपक हूडा भी टीम में हैं। ऐसे में किन-किन प्लेयर्स को मौका मिलेगा ये देखने वाली बात होगी।

रविचंद्रन अश्विन के मुताबिक एक ही पोजिशन के लिए काफी ज्यादा ऑप्शन होने से कंफ्यूजन की स्थिति पैदा होती है। उन्होंने बताया कि उनके हिसाब से कॉम्बिनेशन क्या हो सकता है। अश्विन ने कहा 'जहां तक मेरा सवाल है तो मेरे हिसाब से टॉप ऑर्डर में शुभमन गिल की जगह पक्की है। लेकिन दूसरा ओपनर कौन होगा ये सवाल सबके मन में है। इशान किशन या ऋषभ पंत में से कौन दूसरा ओपनर होगा? यहां तक कि वसीम जाफर ने भी ट्वीट किया है कि वो ऋषभ पंत को ओपनर के तौर पर देखना चाहते हैं। इशान किशन टीम के साथ काफी ज्यादा ट्रैवल कर रहे हैं लेकिन एक प्लेयर के तौर पर उन्हें उतने मौके नहीं मिल रहे हैं।'

संजू सैमसन की जगह को लेकर कंफ्यूजन की स्थिति है - रविचंद्रन अश्विन

अश्विन ने आगे कहा 'श्रेयस अय्यर तीसरे नंबर पर खेलेंगे और सूर्यकुमार यादव चौथे नंबर पर खेलेंगे। संजू सैमसन को एक फिनिशर के तौर पर मौका मिलेगा या उन्हें मिडिल ऑर्डर में खिलाया जाएगा ये सबसे बड़ा सवाल है। वॉशिंगटन सुंदर को लेकर भी कंफ्यूजन की स्थिति है।'

Quick Links

Edited by Nitesh
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications