दिग्गज स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (Ashwin) ने आईपीएल 2022 (IPL 2022) के ऑक्शन से पहले युवा तेज गेंदबाज को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। अश्विन ने दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के पूर्व गेंदबाज आवेश खान (Avesh Khan) को लेकर बड़ी भविष्यवाणी की है। उन्होंने कहा है कि आवेश खान के लिए ऑक्शन के दौरान बिडिंग वॉर देखने को मिल सकता है और कई टीमें उनके लिए बोली लगा सकती हैं।
आवेश खान ने पिछले साल खेले गए आईपीएल में जबरदस्त गेंदबाजी की थी। दिल्ली कैपिटल्स को प्लेऑफ तक पहुंचाने में इस गेंदबाज का अहम योगदान था। आवेश ने रबाडा और नॉर्टजे जैसे गेंदबाजों के बीच अपनी गेंदबाजी से अलग छाप छोड़ी और सभी को अपना मुरीद बनाया। आवेश ने इस सीजन आईपीएल में 24 विकेट चटकाए और टूर्नामेंट में विकेट लेने के मामले में दूसरे नंबर पर रहे।
हालांकि इसके बावजूद दिल्ली कैपिटल्स ने आवेश खान को रिलीज कर दिया और अब एक बार फिर वो ऑक्शन का हिस्सा होंगे। वहीं अश्विन ने भविष्यवाणी की है कि आवेश को नीलामी के दौरान काफी बड़ी रकम मिल सकती है।
आवेश खान के लिए होगा बिडिंग वॉर - अश्विन
अपने यू-ट्यूब चैनल पर उन्होंने कहा "आवेश खान को खरीदने के लिए निश्चित तौर पर कई टीमों के बीच मुकाबला होगा। इसमें कोई शक ही नहीं है। जिस तरह से विजय माल्या ने 2010 के सीजन में मेरे लिए सीएसके से मुकाबला किया था उसी तरह मुझे लगता है कि पार्थ जिंदल या किरण राव इस साल आवेश खान के लिए फाइट कर सकते हैं। किसके साथ उनका मुकाबला होगा ये देखने वाली बात होगी।"
आपको बता दें कि आईपीएल 2021 में शानदार प्रदर्शन करके आवेश खानने भारतीय टीम तक का सफर तय कर लिया है। उन्हें न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए टीम में जगह मिली थी, लेकिन खेलने का मौका नहीं मिला था। वो अब वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज में भी टीम का हिस्सा हैं।