रविचंद्रन अश्विन ने टीम इंडिया के वर्ल्ड कप जीतने की संभावनाओं को लेकर दी बड़ी प्रतिक्रिया

भारतीय टीम को लेकर आई बड़ी प्रतिक्रिया (Photo Credit - BCCI)
भारतीय टीम को लेकर आई बड़ी प्रतिक्रिया (Photo Credit - BCCI)

भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के दिग्गज स्पिन गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन (Ashwin) ने टीम इंडिया के वर्ल्ड कप जीतने की संभावनाओं को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि भारतीय टीम को अपने घर में ही वर्ल्ड कप खेलना है और इसी वजह से अश्विन ने टीम इंडिया को फेवरिट बताया है।

रविचंद्रन अश्विन के मुताबिक 2019 के वर्ल्ड कप के बाद से भारत का रिकॉर्ड अपने घर में काफी अच्छा रहा है और इसी वजह से उनके चांसेस काफी ज्यादा हैं। इसके अलावा उन्होंने ये भी कहा कि भारत हमेशा अलग-अलग वेन्यू पर खेलता है और उन्हें हर एक मैदान के बारे में अच्छी तरह से पता है।

भारत का रिकॉर्ड घरेलू मैचों में काफी अच्छा रहा है - अश्विन

रविचंद्रन अश्विन के मुताबिक भारत ने अपने घरेलू सरजमीं पर हर एक टीम के खिलाफ खेला है। उन्होंने अपने यू-ट्यूब चैनल पर बातचीत के दौरान कहा,

2019 का वर्ल्ड कप जबसे खत्म हुआ है, भारत का वनडे में घरेलू विकेटों पर रिकॉर्ड काफी बेहतरीन रहा है। जिस भी टीम ने इस दौरान भारत का दौरा किया है, उस टीम के खिलाफ इंडिया ने जीत हासिल की है। इसमें वेस्टइंडीज, ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, साउथ अफ्रीका और श्रीलंका जैसी टीमें शामिल हैं। भारत का घरेलू रिकॉर्ड 2019 के वर्ल्ड कप के बाद 14-4 है, जोकि 70-80 प्रतिशत रिजल्ट है। इन 18 वनडे में से 14 मैच अलग-अलग वेन्यू पर हुए हैं।
2011 से ही जिस देश में वर्ल्ड कप होता है वही देश वर्ल्ड कप की ट्रॉफी जीतता आया है। भारत ने 2011 का वर्ल्ड कप जीता, उसके बाद ऑस्ट्रेलिया ने 2015 में जीता और इंग्लैंड ने 2019 में जीत हासिल की। इसमें कोई राकेट साइंस नहीं है क्योंकि आप अपने कंडीशंस को बेहतर तरीके से जानते हैं। हालांकि भारत में जब भी आप अलग वेन्यू पर खेलते हैं तो हर बार विकेट अलग होता है।

Quick Links