जब मैं बैटिंग के लिए जा रहा था तो दिनेश कार्तिक को काफी कोस रहा था, अश्विन का चौंकाने वाला खुलासा

Nitesh
England & India Net Sessions
दिनेश कार्तिक को लेकर अश्विन ने दी प्रतिक्रिया

पाकिस्तान के खिलाफ टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2022) के मुकाबले में आखिरी गेंद पर टीम को मैच जिताने वाले रविचंद्रन अश्विन (Ashwin) ने एक चौंकाने वाला खुलासा किया है। उन्होंने कहा है कि जब वो बल्लेबाजी के लिए मैदान के अंदर जा रहे थे तो मन ही मन दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) को काफी कोस रहे थे कि वो आउट क्यों हो गए। हालांकि इसके बाद उन्होंने अपने आपको संभाला और कहा कि मैच अभी भी हमारे हाथ में है।

दरअसल भारतीय टीम को जब आखिरी दो गेंद पर दो रन चाहिए थे तब दिनेश कार्तिक स्टंप आउट हो गए। अब एक गेंद पर भारत को जीत के लिए दो रन चाहिए थे और क्रीज पर रविचंद्रन अश्विन थे। अश्विन ने काफी चतुराई दिखाई और लेग साइड की दिशा में जा रही गेंद से छेड़छाड़ नहीं की और वो गेंद वाइड हो गई। इसके बाद उन्होंने आखिरी गेंद पर शॉट खेलकर टीम को जीत दिला दी।

रविचंद्रन अश्विन ने बताया कि उस आखिरी गेंद के दौरान उनके मन में क्या चल रहा था। अपने यू-ट्यूब चैनल पर बातचीत के दौरान उन्होंने कहा 'जैसे ही मैंने देखा कि गेंद लेग साइड में जा रही है, मैंने फैसला किया कि इसे छोड़ दूंगा और वो वाइड हो गई। जैसे ही मुझे वाइड के रन मिले उसके बाद मैं काफी रिलैक्स हो गया।'

दिनेश कार्तिक को मैं काफी कोस रहा था - रविचंद्रन अश्विन

अश्विन ने आगे कहा 'जैसे ही मैं बल्लेबाजी के लिए आने लगा मैंने दिनेश कार्तिक को कोसना शुरू कर दिया लेकिन उसके बाद सोचा कि अभी भी हमारे पास टाइम है और हम वो करेंगे जो करने के लिए आए हैं।'

आपको बता दें कि पहले खेलते हुए पाकिस्तान ने 159/8 का स्कोर बनाया था, जवाब में भारत ने छह विकेट के नुकसान पर 160 रन बनाकर जीत हासिल कर ली।

Quick Links

Edited by Nitesh
Be the first one to comment