इंग्लैंड दौरे पर अंतिम वनडे मैच के दौरान भारतीय गेंदबाज दीप्ति शर्मा (Deepti Sharma) ने नॉन स्ट्राइक छोर पर मेजबान बल्लेबाज शार्लेट डीन को रन आउट करने का मामला अब तक शांत नहीं हुआ है। इंग्लैंड के पुरुष क्रिकेटरों ने भी इस पर बयानबाजी की थी। इस बीच भारतीय टीम के ऑफ़ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) ने भी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि आप हमेशा विक्टिम कार्ड ही खेलते रहना।
अपने यूट्यूब चैनल पर अश्विन ने कहा कि कई लोगों ने सवाल उठाना शुरू कर दिया है, यहां निर्दोष व्यक्ति से क्यों सवाल हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि केवल एक खास वर्ग के लोगों को ही इससे परेशानी होती है। उन्होंने यह भी कहा कि वे हमेशा विक्टिम कार्ड खेलने की कोशिश करते हैं और जब भी कोई बदलाव होगा तो पहले विरोध होगा।
इंग्लैंड के खिलाड़ियों को निशाना बनाते हुए अश्विन ने कहा कि मेरी राय में, वे हमेशा विक्टिम कार्ड खेलते हैं। लेकिन जब भी कुछ नया घटित होता है, तो कुछ लोगों द्वारा परिवर्तन का विरोध किया जाएगा और यह समझ में आता है।
गौरतलब है कि अश्विन ने भी आईपीएल 2019 में पंजाब के लिए खेलते हुए राजस्थान रॉयल्स के बल्लेबाज जोस बटलर को रन आउट कर दिया था। उसके बाद अश्विन के इस कदम का भी विरोध देखने को मिला था। इस काम को खेल भावना के विपरीत बताया गया था लेकिन अश्विन ने इसे नियम के अंतर्गत किया गया कार्य कहा।
दीप्ति शर्मा ने भी कुछ इसी तरह का कार्य किया और थर्ड अम्पायर ने इंग्लैंड की बल्लेबाज शार्लोट डीन को आउट करार दिया। इस तरह नियम के तहत अम्पायर का फैसला भी आया। ऐसे में इस पर सवाल खड़ा करने वाले लोगों को नियम बनाने वाली संस्था एमसीसी ने आइना दिखाया और नियम की याद भी दिलाई। इंग्लैंड के लोग और खिलाड़ी इसे खेल भावना से अलग बता रहे हैं लेकिन आईसीसी के नियम के अनुसार सब सही है।