भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के दिग्गज स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) राजकोट में चल रहे इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट से दूर हो गए हैं। दरअसल, पारिवारिक इमरजेंसी के कारण अश्विन को राजकोट टेस्ट से बाहर होना पड़ा है। अश्विन ने इस मुकाबले के दूसरे दिन इतिहास रचते हुए अपने टेस्ट करियर में 500 विकेट पूरे किए थे। उन्होंने अपनी इस खास उपलब्धि का श्रेय अपने पिता को दिया था। अब उनके पिता रविचंद्रन ने अश्विन को लेकर दिलचस्प खुलासा किया है। उन्होंने बताया कि अश्विन तेज गेंदबाजी करते थे लेकिन अपनी मां चित्रा के कहने पर वह स्पिन गेंदबाज बन गए। अश्विन के पिता ने इसकी पूरी कहानी भी सुनाई।
इंडियन एक्सप्रेस को हाल ही में अश्विन के पिता रविचंद्रन ने एक इंटरव्यू दिया। इस इंटरव्यू में ही उन्होंने दिग्गज गेंदबाज को लेकर खुलासा किया। उन्होंने बताया, ‘अश्विन के करियर का सबसे बड़ा टर्निंग प्वाइंट तब था जब उन्होंने ऑफ स्पिन गेंदबाजी करना शुरू किया। मैं इसके लिए अपनी पत्नी चित्रा को धन्यवाद देना चाहूंगा। उन दिनों अश्विन के घुटने में समस्या थी। ऐसे में एक मीडियम पेसर के रूप में दौड़ लगाना चुनौती साबित हो रहा था। इसे देखकर चित्रा ने ही कहा था कि इतना क्यों भागना। कुछ कदम चलो और स्पिन गेंदबाजी करो।’
अपनी मां के कहने के बाद ही अश्विन ने स्पिन गेंदबाजी करना शुरू कर दिया और आज भारत के दूसरे सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए। अश्विन की मां की तबियत इस समय खराब है। इसी कारण वह राजकोट टेस्ट से बाहर हुए हैं। इसकी जानकारी बीसीसीआई के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने अपने ऑफिशियल एक्स अकाउंट के जरिए दी। उन्होंने लिखा, ‘मैं अश्विन की मां के जल्दी स्वस्थ्य होने की कामना करता हूं। उन्हें अपनी मां के पास रहने के लिए राजकोट टेस्ट छोड़कर चेन्नई जाना पड़ा है।’ शुक्ला द्वारी दी गई जानकारी के बाद फैंस अश्विन की मां के जल्द से जल्द ठीक होने की दुआ कर रहे हैं।