रविचंद्रन अश्विन (Ashwin) की भारत की वनडे टीम में वापसी हो गई है। अश्विन को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया में शामिल किया गया है। वहीं अश्विन ने फैसला किया है कि वो इस सीरीज के आगाज से पहले चेन्नई में एक 50 ओवरों का मैच खेलेंगे ताकि लय में आ सकें। अश्विन ने काफी समय से वनडे क्रिकेट नहीं खेला है और इसी वजह से उन्होंने ये चौंकाने वाला फैसला लिया है।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया गया है और सबसे चौंकाने वाली बात ये है कि इस टीम में दिग्गज गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन की वापसी हुई है। एशिया कप के दौरान कप्तान रोहित शर्मा ने आर अश्विन के वापसी के संकेत दिए थे। अब भारत में होने वाले आगामी वनडे वर्ल्ड कप से ठीक पहले उनकी वनडे टीम में वापसी हुई है। वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले दो वनडे में केएल राहुल की कप्तानी में खेलते हुए नजर आएंगे, तो तीसरे मैच में भी उनका चयन हुआ है।
अश्विन एक वनडे लीग में हिस्सा लेंगे
वहीं अश्विन ने इस सीरीज से पहले एक वनडे मैच में खेलने का फैसला किया है। चेन्नई में इस वक्त VAP ट्रॉफी वनडे लीग का आयोजन हो रहा है। इस दौरान अश्विन टेक सॉल्यूशन MRPA की तरफ से खेलते हुए नजर आएंगे। कुछ हफ्ते पहले अश्विन ने एक लोकल लीग में कई सारे तीन दिवसीय गेम में भी हिस्सा लिया था। तमिलनाडु क्रिकेट एसोसिएशन के एक अधिकारी ने कहा,
अश्विन ग्राउंड में कुछ समय बिताना चाहते हैं और 50 ओवरों का गेम उन्हें ये मौका प्रदान करेगा। हाल ही में वो एनसीए भी गए थे जहां पर अपनी बॉडी का रुटीन चेकअप कराया था। स्पिन गेंदबाजी कोच सैराज बहुतुले के अंडर भी उन्होंने काम किया था। वो अपने आपको हर तरह की चुनौती के लिए तैयार कर चुके हैं।