दुबई और अबू-धाबी में हो रहे एशिया कप में भारतीय टीम अपने सभी मैच सिर्फ दुबई में ही खेल रही है, जबकि अन्य सभी टीमों को अबू-धाबी भी जाकर खेलना पड़ रहा है। इस पर पाकिस्तान के कप्तान सरफराज अहमद ने सवाल उठाए थे। उनका कहना था कि भारतीय टीम को ज्यादा सुविधाएं दी जा रही है। इसका जवाब भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई ) ने दे दिया है। बीसीसीआई के एक अधिकारी ने कहा कि सभी टीमें अनावश्यक रूप से इस मामले को उठा रही हैं कि भारत को बेहतरीन सुविधा दी जा रही है, जबकि बाकी टीमों से भेदभाव किया जा रहा है। भारतीय बोर्ड ने कहा कि एशिया कप का कार्यक्रम केवल एक रात में नहीं तय हुआ है। जितने भी सीईओ थे, उन सबकी पहले मंजूरी ली गई थी। फिर कार्यक्रम बनाया गया था और ये बात दूसरी टीमों के कप्तानों को नहीं पता है। अधिकारी ने कहा कि एशिया कप का आयोजन भारत में होना था लेकिन पाकिस्तान की वजह से इसे दुबई शिफ्ट करना पड़ा। ऐसे में सभी को थोड़ा बहुत सामंजस्य जरूर बिठाना पड़ेगा। गौरतलब है पाकिस्तान के कप्तान ने कहा था कि कार्यक्रम के मुताबिक भारत अगर पूल मैच हार भी जाता है तो भी वह दुबई में ही खेलेगा। यात्रा करना एक मुद्दा हो सकता है लेकिन अगर आपको 90 मिनट की यात्रा करनी है और सिर्फ एक दिन के अंतर में मैच खेलना है तो यह चुनौतीपूर्ण है। सरफराज ने कहा कि सभी टीमों के लिए ये एक समान होना चाहिए फिर चाहे वो भारत हो या पाकिस्तान। वहीं बीसीसीआई के एक अधिकारी ने इसके पीछे रेवेन्यू की भी एक वजह बताई थी। उनका कहना था कि दुबई स्टेडियम में 25000 लोगों के बैठने की क्षमता है जो अबुधाबी स्टेडियम से 5000 ज्यादा है। भारत बनाम पाकिस्तान और भारत बनाम बांग्लादेश मैच में ज्यादा दर्शकों के पहुंचने की उम्मीद है, ऐसे में हम 5000 सीटों पर समझौता नहीं कर सकते हैं।