बांग्लादेश क्रिकेट टीम के कप्तान मशरफे मुर्तजा ने एशिया कप के नए सुपर 4 के शेड्यूल पर नाराजगी व्यक्त की है। नए कार्यक्रम के मुताबिक पूल बी में बांग्लादेश को रनर-अप बताया गया है, जबकि ग्रुप स्टेज में उन्हें अभी अफगानिस्तान के खिलाफ अपना आखिरी मैच खेलना है। बांग्लादेश ने एशिया कप में अपने अभियान की शुरुआत काफी शानदार तरीके से की थी। 15 सितंबर को खेले गए पहले मैच में उन्होंने श्रीलंका को 137 रनों के विशाल अंतर से हराया था। इसके बाद अफगानिस्तान ने भी श्रीलंका को हराकर टूर्नामेंट से बाहर कर दिया था। आज बांग्लादेश और अफगानिस्तान के बीच मैच खेला जाएगा और बांग्लादेश की टीम इस मैच को जीतकर ग्रुप बी में टॉप पर रहने के बारे में सोच रही थी लेकिन नए शेड्यूल में उन्हें पहले ही ग्रुप बी का रनर-अप घोषित कर दिया गया है। बांग्लादेश के कप्तान ने इस बारे में कहा कि हमने एक प्लान बनाया था कि हम ग्रुप बी में टॉप पर रहने की कोशिश करेंगे। लेकिन जब एशियन क्रिकेट काउंसिल ने नया शेड्यूल जारी किया तो पता लगा कि ग्रुप बी में हमें पहले ही रनर-अप मान लिया गया है। यहां तक कि अभी तक हमने अपना आखिरी ग्रुप मुकाबला भी नहीं खेला है। ये काफी निराशानजक है। मशरफे मुर्तजा ने आगे कहा कि हम एक अंतर्राष्ट्रीय टूर्नामेंट में खेल रहे हैं और अपने देश का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं। ये काफी अहम हो जाता है लेकिन अगर आप ग्रुप स्टेज के मैच को देखें या फिर सुपर 4 को मैचों को देखें। एक अलग तरह के नियम के मुताबिक मैचों का आयोजन कराया जा रहा है। ये काफी दुखद है, क्योंकि ये सही नियमों के हिसाब से नहीं हो रहा है। गौरतलब है इससे पहले पाकिस्तान के कप्तान सरफराज अहमद ने भी एशियन क्रिकेट काउंसिल पर बड़ा आरोप लगाया था। पाकिस्तान के कप्तान ने कहा था कि भारतीय टीम को बाकी टीमों के मुकाबले ज्यादा सुविधाएं दी जा रही हैं। उन्होंने कहा था कि पीसीबी इस मामले को उठाएगा।