एशिया कप 2020 के आयोजन को लेकर फैसला अभी टाल दिया गया है। कयास लगाए जा रहे हैं कि कोरोना वायरस के इस साल के एशिया कप के आयोजन को टाला जा सकता है। सोमवार को एशियन क्रिकेट काउंसिल के एग्जीक्यूटिव बोर्ड की मीटिंग हुई, जिसकी अध्यक्षता बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के प्रेसिडेंट नजमुल हसन ने की। इस मीटिंग में पहली बार बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने भी हिस्सा लिया।कहा जा रहा है कि एशियन क्रिकेट काउंसिल ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप को लेकर कोई फैसला आने के बाद ही एशिया कप को लेकर कोई निर्णय करेगी।एसीसी ने सोमवार को जारी अपनी प्रेस रिलीज में कहा कि बोर्ड एशिया कप 2020 के आयोजन के महत्व को समझता है। कोरोना वायरस महामारी के कारण एशिया कप का आयोजन कहां पर हो, इसकी चर्चा मीटिंग में की गई। मीटिंग में ये फैसला लिया गया है कि आखिरी निर्णय बाद में लिया जाएगा।ये भी पढ़ें: आईपीएल में जबरदस्त प्रदर्शन करने वाले 4 ऐसे खिलाड़ी जिन्हें अब भुला दिया गया हैThe Executive Board of the ACC met via video conference today, where matters relating to scheduled ACC events were discussed. pic.twitter.com/9CpVcyloqz— AsianCricketCouncil (@ACCMedia1) June 8, 2020ये भी पढ़ें: राहुल द्रविड़ के 233 रनों को ऑस्ट्रेलियाई धरती पर तीसरी सबसे बेस्ट पारी करार दिया गयाएशिया कप पोस्टपोन करने पर भी चर्चा हुईएशियन क्रिकेट काउंसिल के एक अधिकारी ने बताया कि मीटिंग में एशिया कप को पोस्टपोन करने पर भी चर्चा हुई लेकिन लेकिन वैकल्पिक तिथियों को लेकर कोई सहमति नहीं बनी।आपको बता दें कि इस बार के एशिया कप की मेजबानी पाकिस्तान के पास है लेकिन भारतीय टीम पाकिस्तान का दौरा करेगी नहीं, ऐसे में पाकिस्तान को कहीं और पर एशिया कप का आयोजन करवाना होगा।वहीं श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड के चेयरमैन शम्मी सिल्वा ने कहा है कि हम अपने देश में एशिया कप का आयोजन कराने के लिए तैयार हैं। श्रीलंकन मीडिया साइलोन टुडे में छपी खबर के मुताबिक सिल्वा ने कहा है कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के साथ हमारी बात हुई है और उन्होंने श्रीलंका में एशिया कप के आयोजन पर अपनी सहमति जताई है।ये भी पढ़ें: नंबर 4 पर अब मेरा स्थान पक्का हो गया है- श्रेयस अय्यरगौरतलब है कि एशिया कप का आयोजन सितंबर में होना था लेकिन कोरोना वायरस के कारण सभी क्रिकेट सीरीज का शेड्यूल बिगड़ गया। अब देखने वाली बात ये है कि इसका आयोजन कब तक हो पाता है, या फिर इसे स्थगित किया जाता है।