Rishabh Pant की प्लेइंग इलेवन में आवश्यकता को लेकर पूर्व खिलाड़ी की बड़ी प्रतिक्रिया

England v India - 3rd Royal London Series One Day International
ऋषभ पन्त को हांगकांग के खिलाफ अंतिम इलेवन में मौका मिला था

एशिया कप (Asia Cup) में पाकिस्तान (Pakistan) के खिलाफ मैच में ऋषभ पन्त (Rishabh Pant) को टीम में शामिल नहीं किया गया था। इसके बाद कई तरह के सवाल खड़े हुए थे। बाद में हांगकांग के खिलाफ अगले मैच में ऋषभ पन्त (Rishabh Pant) को टीम में शामिल किया गया था। पूर्व भारतीय खिलाड़ी अजय जडेजा ने पन्त की उपयोगिता को लेकर प्रतिक्रिया दी है।

अजय जडेजा ने क्रिकबज से बातचीत में कहा कि पन्त की कीपिंग में निश्चित रूप से सुधार आया है। मुझे नहीं लगता कि कोई अन्य बल्लेबाज ऐसा होगा जो पन्त की तरह सभी प्रारूप में खेलता हो। आईसीसी इवेंट में भारतीय टीम के साथ समस्या यह रही है कि टॉप क्रम के आउट होने पर बड़े मैच नहीं जीत पाते हैं। आपको इस स्थिति में खेलने वाले खिलाड़ी चाहिए। मेरे लिए इस प्लेइंग इलेवन में पन्त को शामिल करना ज़्यादा दिमाग लगाने वाली बात नहीं है।

उल्लेखनीय है कि पाकिस्तान के खिलाफ मैच में पन्त से पहले दिनेश कार्तिक को टीम में मौका दिया गया था। हालांकि कार्तिक को भी उस मैच में महज एक गेंद खेलने का मौका मिला था। अगले मैच में पन्त को खिलाया गया था। हांगकांग के खिलाफ हुए मैच में पन्त को बल्लेबाजी का मौका नहीं मिला था। ऐसे में कहा जा सकता है कि कार्तिक और पन्त दोनों को ही अब तक अपनी बैटिंग दिखाने का मौका नहीं मिला है। अगर टॉप क्रम असफल रहता है, तो ऐसी परिस्थिति बन सकती है कि पन्त और कार्तिक को बल्लेबाजी का समय मिले।

भारतीय टीम ने पहले मैच में पाकिस्तान को हराया था। इसके बाद हांगकांग को हराते हुए टीम इंडिया ने सुपर चार में स्थान पक्का कर लिया है। सुपर चार में सभी टीमें एक-दूसरे के खिलाफ मैच खेलेंगी। वहां से टॉप रहने वाली दो टीमों को फाइनल में जाने का मौका मिलेगा।

Quick Links

Edited by Naveen Sharma
App download animated image Get the free App now