Asia Cup 2022: विराट कोहली के शतक जड़ने पर अनुष्का शर्मा ने इंस्टाग्राम पर जताया प्यार, किया खास पोस्ट 

Ankit
अनुष्का ने कोहली के लिए लिखा प्यारा संदेश
अनुष्का ने कोहली के लिए लिखा प्यारा संदेश

पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) का लम्बे समय से चला आ रहा शतक का इंतजार आखिरकार एशिया कप (Asia Cup) 2022 में समाप्त हो गया। बीते रात को दुबई में खेले गए मैच में कोहली ने अपने टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर का पहला शतक (122*) लगाया। लम्बी समय से बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहने वाले कोहली ने अफगानिस्तान के खिलाफ शतक की बाधा को पार करने में सफलता पाई। इस बीच कोहली की पत्नी और बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा ने प्रमुख भारतीय बल्लेबाज के लिए दिल छूने वाला सन्देश पोस्ट किया है।

अनुष्का शर्मा ने कोहली की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, "हमेशा तुम्हारे साथ, किसी भी और हर चीज के माध्यम से"। अपनी पत्नी के इस प्यारे से पोस्ट पर कोहली ने भी दिल वाले इमोजी के साथ रिएक्ट किया है। वहीं अनुष्का के इस पोस्ट को इंस्टाग्राम पर 20 लाख से ज्यादा लोगों ने लाइक कर लिया है।

इससे पहले कोहली ने अपने शतक को अनुष्का और अपनी बेटी वामिका को समर्पित किया था।शतक लगाने के बाद उन्होंने कहा था, "आप मुझे यहां खड़े देखते हैं क्योंकि अनुष्का मेरे लिए हमेशा खड़ी रही है। यह शतक उनके लिए और हमारी छोटी बेटी वामिका के लिए भी है। मुझे पता है कि बहुत सारी चीजें बाहर जा रही थीं, लेकिन जब आपके साथ कोई हो, तो इससे आपको मदद मिलती है और अनुष्का इन सभी में मेरे साथ रही हैं।"

कोहली ने स्वीकार किया कि पिछले दो-ढाई साल उनके लिए खराब बीते हैं। इसके साथ-साथ अपने टी-20 अंतरराष्ट्रीय के पहले शतक की बात करते हुए कोहली ने कहा, "वास्तव में मैं चौंक गया था। यह आखिरी प्रारूप है, जिसमें मैंने शतक लगाने का सोचा था। यह बहुत सी चीजों का जोड़ है। टीम खुली और मददगार रही है। यह एक ऐसा पल है जो मेरे और टीम के लिए भी बहुत खास है।"

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
App download animated image Get the free App now