विराट कोहली (Virat Kohli) ने एशिया कप 2022 (Asia Cup 2022) के सुपर-4 राउंड में अफगानिस्तान (Afghanistan Cricket team) के खिलाफ शतक जमाकर अपने आलोचकों के मुंह पर ताला लगा दिया है। कोहली ने नवंबर 2019 के बाद शतक के सूखे को समाप्त किया और अपने इंटरनेशनल करियर का 71वां सैकड़ा जमाया।
पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने विराट कोहली की सफलता के पीछे अनुष्का शर्मा को कारण बताते हुए बॉलीवुड एक्ट्रेस की तारीफ की। कोहली ने अफगानिस्तान के खिलाफ 61 गेंदों में 12 चौके और 6 छक्के की मदद से नाबाद 122 रन बनाए थे। भारत ने अफगानिस्तान को 101 रन के विशाल अंतर से मात दी थी।
पारी के ब्रेक के दौरान कोहली ने अपना शतक पत्नी अनुष्का और बेटी वमिका को समर्पित किया और कहा कि उनके सबसे मुश्किल समय में बॉलीवुड एक्ट्रेस ने उनका साथ दिया।
विराट कोहली ने कहा था, 'मैं विशेष इंसान का उल्लेख करना चाहता हूं- अनुष्का शर्मा। जो मेरे सबसे मुश्किल समय में मेरे साथ खड़ी रहीं और मैं यहां उनके बारे में इसलिए बता रहा हूं क्योंकि इन महीनों में उन्होंने मेरा सबसे खराब रवैया देखा। वो थीं, जिन्होंने मेरे लिए चीजें ठीक से की, मुझे सही मार्गदर्शन दिया, आगे बढ़ने का दृष्टिकोण दिया और मैं बड़ी राहत के साथ लौटा।'
शोएब अख्तर ने अपने यूट्यूब चैनल पर अनुष्का शर्मा की तारीफ करते हुए उन्हें आयरन लेडी करार दिया। उन्होंने कोहली को मैन ऑफ स्टील कहा। अख्तर ने कहा, 'विराट कोहली ने इंटरव्यू में कहा कि उन्होंने मेरा खराब पक्ष देखा। वो अपनी बेगम के बारे में बात कर रहे थे। हैट्स ऑफ टू अनुष्का। शाबाश। आप आयरन लेडी हैं और कोहली स्टील का बना आदमी, मिस्टर विराट कोहली।'
अख्तर ने कोहली की तारीफ करते हुए कहा कि वो क्रिकेट इतिहास में महान खिलाड़ी के रूप में याद रखा जाएगा। रावलपिंडी एक्सप्रेस ने कहा, 'आपको शुभकामनाएं विराट कोहली। आगे बढ़ते रहिए और आप एक शानदार व्यक्ति हैं। आप हमेशा सच का साथ देते हैं और यही वजह है कि आपके साथ कुछ बुरा नहीं होता। अंत में बस यह याद रखें कि आप हमेशा क्रिकेट इतिहास में महान क्रिकेटर के रूप में याद रखे जाएंगे।'