पाकिस्तान को फाइनल में मिली हार के बाद आसिफ अली हुए ट्रोल, ट्विटर पर फैंस ने दी जबरदस्त प्रतिक्रियाएं

Pakistan v Sri Lanka - Final DP World Asia Cup
Pakistan v Sri Lanka - Final DP World Asia Cup

पाकिस्तान को एशिया कप (Asia Cup) के फाइनल मुकाबले में श्रीलंका से हार का सामना करना पड़ा और इसके साथ ही उनका एशिया कप जीतने का सपना भी टूट गया। पाकिस्तान की बल्लेबाजी एक बार फिर इस मुकाबले में फ्लॉप हो गई। टीम की इस हार के बाद आसिफ अली पर निशाना साधा जा रहा है। आसिफ अली लगातार दूसरे मैच में जीरो पर आउट हो गए। इसके बाद पाकिस्तानी फैंस उनकी जमकर आलोचना कर रहे हैं।

Ad

आसिफ अली का प्रदर्शन एशिया कप में उतना अच्छा नहीं रहा। कुछ मैचों में उन्होंने छक्के जरूर लगाए लेकिन फिर भी उस हिसाब से रन नहीं बना पाए जितना टीम को उनसे उम्मीद थी। टीम की हार के बाद फैंस ने ट्विटर पर उन्हें जमकर ट्रोल कर दिया। आइए जानते हैं किसने क्या कहा ?

आसिफ अली के फ्लॉप परफॉर्मेंस को लेकर ट्विटर पर प्रतिक्रियाएं

इस मैच के बाद आसिफ अली लगातार दो मैचों में गोल्डन डक का शिकार हो गए।
Ad
आसिफ अली ने एशिया कप से पहले कहा था कि मैं प्रैक्टिस सेशन में 100 से 150 छक्के लगाने की कोशिश करता हूं और इसलिए मैच में छक्के लगाने के लिए तैयार हूं। उन्होंने टी20 इंटरनेशनल में 40 बार बैटिंग की है जिसमें से 23 बार 9 रन या उससे कम बनाए हैं।
Ad
इस मैच के बाद आसिफ अली का स्कोर
Ad
Ad
Ad
Ad
Ad
Ad
Ad
Ad

आपको बता दें कि श्रीलंका ने दुबई में खेले गए फाइनल मुकाबले में पाकिस्तान को 23 रनों से हरा दिया। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका ने निर्धारित 20 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 170 रन बनाए। एक समय श्रीलंका ने सिर्फ 58 रन तक 5 विकेट गंवा दिए थे। इसके बावजूद उन्होंने जबरदस्त बल्लेबाजी की और बड़ा टार्गेट सेट किया। जवाब में पाकिस्तान की टीम 20 ओवर में 147 रन बनाकर सिमट गई और उनका एशिया कप टाइटल जीतने का सपना टूट गया।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications