एशिया कप से पहले बांग्लादेश को लगा बड़ा झटका, दिग्गज बल्लेबाज हो सकता है बाहर

Australia v Bangladesh - ICC Men's T20 World Cup 2021
Australia v Bangladesh - ICC Men's T20 World Cup 2021

बांग्लादेश क्रिकेट टीम (Bangladesh Cricket Team) को एशिया कप (Asia Cup) की शुरूआत से पहले ही एक तगड़ा झटका लग गया है। दिग्गज सलामी बल्लेबाज लिटन दास (Liton Das) इंजरी का शिकार हो गए हैं और खबरों के मुताबिक उनकी ये इंजरी गहरी है। बांग्लादेश के फिजियो के मुताबिक लिदन दास को इस चोट की वजह से कम से कम एक महीने के लिए बाहर होना पड़ेगा और इसी वजह से अब उनके एशिया कप में खेलने की संभावना कम ही है।

लिटन दास को जिम्बाब्वे के खिलाफ पहले वनडे मुकाबले के दौरान चोट लगी थी जिसमें वो जबरदस्त बल्लेबाजी कर रहे थे। उन्होंने 89 गेंद पर 81 रनों की पारी खेली लेकिन एक रन चुराते वक्त इंजरी का शिकार हो गए और इसी वजह से उन्हें रिटायर्ड हर्ट होकर मैदान से बाहर जाना पड़ा। उनकी मांसपेशियों में खिंचाव आ गया है।

इससे पहले खबरें आई थीं कि लिटन दास जिम्बाब्वे के खिलाफ बाकी बचे वनडे मुकाबलों से बाहर हुए हैं लेकिन स्कैन के बाद पता चला कि उनकी इंजरी गहरी है और इससे ठीक होने में उन्हें समय लगेगा।

लिटन दास को रिकवर होने में 3-4 हफ्ते लगेंगे - फिजियो

बांग्लादेश क्रिकेट टीम के फिजियो ने मैच के बाद लिटन दास की इंजरी को लेकर अपडेट दिया। उन्होंने कहा,

पहले वनडे में बल्लेबाजी के दौरान लिटन दास की मांसपेशियों में खिंचाव आ गया। मैच के दौरान हमने उन्हें स्कैन के लिए भेजा। उनकी चोट गहरी है और इस तरह की इंजरी से उबरने के लिए उन्हें तीन से चार महीने का समय लगेगा। इसलिए लिटन दास इस सीरीज में अब नहीं खेलेंगे।

आपको बता दें कि एशिया कप का आयोजन 27 अगस्त से होगा और अगर लिटन दास एक महीने के लिए बाहर होते हैं तो फिर वो इस टूर्नामेंट में नहीं खेल पाएंगे। ये बांग्लादेश टीम के लिए एक बड़ा झटका होगा।

Quick Links