विराट कोहली (Virat Kohli) को एशिया कप (Asia Cup) में ओपन करना चाहिए या नहीं, इसको लेकर पूर्व पाकिस्तानी स्पिनर दानिश कनेरिया ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि कोहली को एशिया कप में ओपन नहीं करना चाहिए और उन्हें तीसरे नंबर पर ही बल्लेबाजी करना चाहिए। कनेरिया के मुताबिक रोहित शर्मा के साथ सूर्यकुमार यादव को पारी की शुरूआत करनी चाहिए।
दरअसल हाल ही में भारत के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज पार्थिव पटेल ने कहा था कि एशिया कप में रोहित शर्मा के साथ विराट कोहली को ओपन करना चाहिए। पार्थिव पटेल का मानना है कि ऋषभ पंत और दिनेश कार्तिक में से कोई एक खेल सकता है। उन्होंने यह भी कहा कि मैं चाहता हूं कि रोहित शर्मा के साथ विराट कोहली टीम के लिए ओपन करें।
अपने यूट्यूब चैनल पर पार्थिव पटेल ने कहा कि अगर रोहित, विराट और राहुल तीनों खेलते हैं तो दिनेश कार्तिक या ऋषभ पंत में से कोई एक ही खेल सकता है। इसलिए मुझे लगता है कि विराट को रोहित के साथ ओपनिंग करनी चाहिए।
विराट कोहली तीसरे नंबर पर ही करें बल्लेबाजी - दानिश कनेरिया
हालांकि पार्थिव पटेल की इस राय से दानिश कनेरिया इत्तेफाक नहीं रखते हैं। उन्होंने अपने यू-ट्यूब चैनल पर बातचीत के दौरान कहा 'मेरी प्लेइंग इलेवन में कोहली तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करेंगे। कई लोग ये कह रहे हैं कि कोहली को ओपन करना चाहिए लेकिन मुझे ऐसा नहीं लगता है। भारत के पास पहले ही एक बेहतरीन ओपनिंग जोड़ी मौजूद है और इसीलिए विराट से ओपन कराने की कोई जरूरत नहीं है। मैं रोहित शर्मा के साथ सूर्यकुमार यादव को ओपन कराऊंगा क्योंकि उन्होंने हाल ही में ये काम किया है। केएल राहुल को मैं लोअर ऑर्डर में खिलाउंगा क्योंकि वो लंबे समय के बाद टीम में वापसी कर रहे हैं।'