भारत के खिलाफ मैच के दौरान मोहम्मद रिजवान के ज्यादा अपील करने को लेकर ट्विटर पर आईं जबरदस्त प्रतिक्रियाएं

मोहम्मद रिजवान लगभग हर एक गेंद के बाद अपील करते थे
मोहम्मद रिजवान लगभग हर एक गेंद के बाद अपील करते थे

भारत और पाकिस्तान (India vs Pakistan) के बीच एशिया कप (Asia Cup) में रविवार को एक रोमांचक मुकाबला खेला गया जिसमें भारतीय टीम (Indian Cricket Team) ने पांच विकेटों से जीत हासिल की। वहीं इस मैच के दौरान पाकिस्तान के विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान (Mohammad Rizwan) काफी ज्यादा चर्चा में रहे। वो अपनी बल्लेबाजी की वजह से नहीं बल्कि विकेटों के पीछे काफी ज्यादा अपील करने की वजह से चर्चा में रहे। भारतीय फैंस ने इसके लिए उन्हें काफी ट्रोल किया।

पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत के सामने 148 रनों का टार्गेट रखा। जवाब में भारतीय टीम की शुरूआत अच्छी नहीं रही और सलामी बल्लेबाज केएल राहुल बिना खाता खोले पहले ही ओवर में आउट हो गए। पाकिस्तान ने इसकी वजह से भारत के ऊपर पूरा दबाव बना लिया और उनके गेंदबाजों ने अच्छी गेंदबाजी की।

वहीं जब भी भारतीय बल्लेबाज बीट होते और गेंद कीपर के पास जाती तो मोहम्मद रिजवान बहुत जोर से अपील करते। इसके अलावा गेंद पकड़ने के बाद वो हवा में ऐसे उछलते जैसे उन्होंने कैच पकड़ लिया हो। उन्होंने पूरे मैच के दौरान कई बार ऐसा किया। इसके बाद इंडियन फैंस ने उन्हें जमकर ट्रोल किया।

मोहम्मद रिजवान के बार-बार अपील करने को लेकर फैंस ने दी प्रतिक्रिया

आपको बता दें कि एशिया कप के अपने पहले मुकाबले में भारतीय टीम ने पाकिस्तान के खिलाफ जबरदस्त जीत हासिल की और टूर्नामेंट का बेहतरीन तरीके से आगाज किया। भारत ने दुबई में खेले गए इस मैच में पाकिस्तान को 5 विकेटों से हराया। पहले बैटिंग करते हुए पाकिस्तानी टीम 19.5 ओवर में 147 रन बनाकर आउट हो गई। जवाब में खेलते हुए भारत ने 2 गेंद शेष रहते 5 विकेट पर 148 रन बनाकर मैच जीत लिया। हार्दिक पांड्या ने छक्के से टीम इंडिया को जीत दिलाई। उन्हें उनके बेहतरीन ऑलराउंड परफॉर्मेंस के लिए प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता