पाकिस्तान (Pakistan Cricket Team) के पूर्व कप्तान यूनिस खान (Younis Khan) ने खराब फॉर्म में चल रहे विराट कोहली को एक अहम सलाह दी है। उन्होंने कहा है कि विराट कोहली (Virat Kohli) को चाहिए कि वो अपने बेसिक पर ध्यान दें और आगे क्या होने वाला है इस पर ध्यान ना दें।
मौजूदा समय में भारतीय टीम के सबसे सफल बल्लेबाज विराट कोहली पिछले कुछ सालों से अपने खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं। विराट के साथ-साथ उनके फैंस भी अपने स्टार की फॉर्म में वापसी का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। 27 अगस्त से यूएई में शुरू हो रहे एशिया कप में विराट कोहली का खेलना तय है और साथ ही उनके फॉर्म में वापस आने का इंतजार भी खत्म हो सकता है। विराट कोहली अब 28 अगस्त को पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले में खेलते हुए दिख सकते हैं।
वहीं यूनिस खान ने इस बड़े मुकाबले से पहले विराट कोहली को अहम सलाह दी है। उन्होंने द टेलीग्राफ से बातचीत में कहा, 'कई खिलाड़ी ऐसे रहे हैं जो अपने इंटरनेशनल करियर में लंबे समय तक खराब फॉर्म में रहे। उनके बल्ले से रन नहीं आए और उनका प्रदर्शन उतना अच्छा नहीं रहा। जब आपके रन नहीं बनते हैं तो फिर आपको ऐसा लगता है कि ये आपका आखिरी मैच है या आखिरी सीरीज है।'
विराट कोहली को अपने बेसिक पर ध्यान देना चाहिए - यूनिस खान
यूनिस खान ने आगे कहा 'मैं भी इस खराब दौर से गुजरा हूं लेकिन मैं हमेशा स्माइल करता था। मैंने अपने बेसिक पर काम किया। मेरे हिसाब से विराट कोहली को भी ज्यादा आगे के बारे में नहीं सोचना चाहिए। उन्हें बेसिक पर ध्यान देना चाहिए और परिस्थितियों के हिसाब से खेलना चाहिए। कोहली को अपना माइंडसेट डेवलप करना होगा और वर्तमान पर फोकस करना होगा। उन्हें अपनी टीम की तरफ से लड़ना होगा।'