भुवनेश्वर कुमार ने खतरनाक गेंदबाजी कर अफगानिस्तान को बुरी तरह हराया 

India v Afghanistan - DP World Asia Cup
India v Afghanistan - DP World Asia Cup

भारतीय टीम (Indian Team) ने एशिया कप (Asia Cup) में अपने अंतिम मुकाबले में अफगानिस्तान की टीम (Afghanistan Team) को पराजित कर दिया। अफगानिस्तान को टीम इंडिया ने 101 रनों के बड़े अंतर से हरा दिया। पहले खेलते हुए टीम इंडिया ने 2 विकेट पर 212 रनों का बड़ा स्कोर खड़ा किया। जवाब में खेलते हुए अफगानिस्तान की टीम 8 विकेट पर 111 रन बना पाई।

टॉस हारकर पहले खेलते हुए भारत के लिए केएल राहुल और विराट कोहली ओपन करने आए। दोनों ने धुआंधार शुरुआत की और पहले विकेट के लिए 119 रनों की बड़ी भागीदारी की। केएल राहुल 41 गेंद में 62 रन बनाकर आउट हो गए। उनके बाद सूर्यकुमार यादव भी 6 रन बनाकर चलते बने। यहाँ से विराट कोहली ने अकेले पारी को आगे बढ़ाया और बड़े शॉट जड़े। उनके बल्ले पर गेंद काफी बेहतरीन तरीके से आ रही थी। 53 गेंद में उन्होंने अपना पहला टी20 अंतरराष्ट्रीय शतक पूरा किया। 2019 के बाद कोहली का यह पहला अंतरराष्ट्रीय शतक रहा। करियर में उनके नाम अब कुल 71 शतक हो गए हैं। वह 61 गेंद में 122 रन बनाकर नाबाद लौटे। इस दौरान 12 चौके और 6 छक्के उनके बल्ले से आए। टी20 अंतरराष्ट्रीय में कोहली सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर करने वाले बल्लेबाज बन गए। उनके साथ क्रीज पर ऋषभ पन्त 20 रन बनाकर नाबाद रहे। टीम इंडिया ने 2 विकेट पर 212 रनों का बड़ा स्कोर खड़ा किया। फरीद अहमद ने अफगानिस्तान के लिए 2 विकेट झटके।

जवाब में खेलते हुए अफगानिस्तान की खराब शुरुआत रही। हजरतुल्लाह जजई और रहमानुल्लाह गुरबाज बिना खाता खोले आउट हो गए। उनके बाद एक-एक कर सभी बल्लेबाज आउट होते रहे। इब्राहिम जाद्रान एकमात्र बल्लेबाज रहे जो 64 रनों की नाबाद पारी खेलने में सफल रहे। अफगानिस्तान की टीम 8 विकेट पर 111 रनों तक पहुंच पाई। भुवनेश्वर कुमार ने महज 4 रन देकर 5 विकेट झटके।

Quick Links

Edited by Naveen Sharma