रोहित शर्मा सहित 3 भारतीय खिलाड़ी बाहर, अफगानिस्तान करेगी पहले फील्डिंग

रोहित शर्मा की जगह केएल राहुल को कप्तान बनाया गया है
रोहित शर्मा की जगह केएल राहुल को कप्तान बनाया गया है

अफगानिस्तान (Afghanistan) के खिलाफ एशिया कप (Asia Cup) के मैच में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को रेस्ट देने का निर्णय लिया गया और केएल राहुल को बतौर कप्तान टॉस करने के लिए भेजा गया। अफगानिस्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। अफगानिस्तान के कप्तान ने कहा कि पिछले मैच की रात के बाद हमारे पास समय कम था। हम बेस्ट खेलने का प्रयास करेंगे।

केएल राहुल ने कहा कि हम पहले बल्लेबाजी करना चाहते थे। हम बल्लेबाजी इकाई के रूप में खुद को चुनौती देना चाहते हैं। रोहित ब्रेक लेना चाहते हैं। इन हालात में खेलना आसान नहीं है। युजी, रोहित और हार्दिक नहीं खेल रहे हैं। इस टूर्नामेंट में आने के बाद भी हमारे दिमाग में टी20 वर्ल्ड कप था। विश्व कप से पहले इस तरह का टूर्नामेंट खेलना हमारे लिए अच्छी सीख है। भारतीय टीम में चाहर, कार्तिक और अक्षर आए हैं।

टीमें

भारत (प्लेइंग इलेवन): केएल राहुल (कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (डब्ल्यू), दीपक हूडा, दिनेश कार्तिक, अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, दीपक चाहर, भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह

अफगानिस्तान (प्लेइंग इलेवन): हजरतुल्लाह ज़ज़ई, रहमानुल्लाह गुरबाज़ (कीपर), इब्राहिम जाद्रान, नजीबुल्लाह ज़दरान, मोहम्मद नबी (कप्तान), करीम जनत, राशिद खान, अज़मतुल्लाह ओमरज़ई, मुजीब उर रहमान, फरीद अहमद मलिक, फ़ज़लहक फ़ारूक़ी

Quick Links

Edited by Naveen Sharma
App download animated image Get the free App now