भारतीय टीम (Indian Team) ने हांगकांग (Hong Kong) को 40 रनों के अंतर से हराते हुए एशिया कप में सुपर 4 में जगह हासिल कर ली। पहले खेलते हुए टीम इंडिया ने 2 विकेट पर 192 रनों का स्कोर खड़ा किया। जवाब में खेलते हुए हांगकांग की टीम 5 विकेट पर 152 रन बना पाई। भारतीय टीम के लिए विराट कोहली ने 17वां ओवर डाला और 6 रन दिए। छह साल बाद उन्होंने गेंदबाजी की। वहीँ आवेश खान ने चार ओवर के स्पेल में 53 रन खर्च किये। इसे लेकर ट्विटर पर जबरदस्त प्रतिक्रियाएं देखने को मिली।
(विराट कोहली कथित भारतीय गेंदबाजों से ज्यादा इकोनोमिकल रहे हैं)
(विराट कोहली ने जीरो विकेट लेकर पाकिस्तान को इस साल जीरो टी20 जीतने के लिए ट्रिब्यूट दिया और 59 रनों से पाकिस्तान को टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शारजाह में 59 पर आउट होने के लिए ट्रिब्यूट दिया)
(हांगकांग के खिलाफ खेल में विराट कोहली की गेंदबाजी एक तरह की पुरानी यादें हैं)
(अगर आप सोचते हैं कि विराट कोहली आवेश खान से बेहतर गेंदबाज हैं)
(विश्व टी20 2016 के सेमीफाइनल के बाद गेंदबाजी करते विराट कोहली लेकिन फिर भी अर्शदीप और आवेश से बेहतर गेंदबाजी की)
(ऐसा कुछ है जो विराट कोहली नहीं कर सकते)
(विराट कोहली ने लम्बे समय बाद गेंदबाजी की)
(विराट कोहली ने डेथ ओवरों में आवेश खान से बेहतर गेंदबाजी की)
(विराट कोहली ने टी20 अंतरराष्ट्रीय में छह साल बाद गेंदबाजी की)