भारतीय टीम (Indian Team) ने एशिया कप (Asia Cup) में खेले गए मुकाबले में पाकिस्तान की टीम को 5 विकेट के बड़े अंतर से हरा दिया। टीम इंडिया को पाकिस्तान से 148 रनों का लक्ष्य मिला। हार्दिक पांड्या ने नाबाद 33 रन बनाकर मुकाबला भारत के पक्ष में कर दिया। हार्दिक पांड्या ने अंतिम ओवर में छक्का जड़ते हुए टीम को जीत दिलाई। ट्विटर पर इसे लेकर बड़ी प्रतिक्रियाएं आई।
(एशिया कप टी20 में भारत की क्या शुरुआत रही है, बधाई हो टीम इंडिया, जीत जारी रखें.. और हार्दिक पांड्या पर गर्व है! क्या शानदार छक्का रहा)
(सुपरस्टार, क्या गेम रहा..हार्दिक पांड्या ने अच्छा किया)
(हार्दिक पांड्या हमेशा अपना बेस्ट देते हैं, गर्व है)
(पहले उन्होंने आपको नज़रअंदाज किया, इसके बाद वे हंसे और बाद में मुकाबला किया और आप जीते, इसके बाद नफ़रत करने वालों को अपना फैन बनाओ)
(ठीक है अब यह तय हो गया है, महान कपिल देव के बाद हार्दिक हमारे अब तक के दूसरे सर्वश्रेष्ठ ऑलराउंडर हैं और यह उनके कैलिबर के बारे में बताता है)