IND vs PAK : एशिया कप मैच प्रीव्यू, संभावित एकादश, पिच और मौसम की जानकारी, सीधा प्रसारण

Pakistan v India - DP World Asia Cup
Pakistan v India - DP World Asia Cup

ग्रुप चरण के बाद एशिया कप (Asia Cup) अब सुपर चार में आ गया है। रविवार को भारत (India) और पाकिस्तान (Pakistan) के बीच मुकाबला होना है। इससे पहले दोनों टीमों के बीच ग्रुप चरण में मुकाबला खेला गया था। अब देखना होगा कि इस बार किस टीम का प्रदर्शन बेहतर रहता है। पिछली बार टीम इंडिया ने जीत हासिल की थी। ऐसे में भारतीय टीम के हौसले बुलंद होंगे।

भारतीय टीम के लिए केएल राहुल की फॉर्म चिंता का विषय रही है। रोहित शर्मा भी रन नहीं बना पाए हैं। वहीँ पाक टीम के लिए कप्तान बाबर आज़म दो मैचों में लगातार फ्लॉप रहे हैं। उनके रन टीम के लिए अहम होंगे। रविन्द्र जडेजा के चोटिल होकर बाहर होने से भी टीम इंडिया को तगड़ा झटका लगा है। ऐसे में भारतीय टीम में बदलाव निश्चित रुप से होंगे लेकिन यह देखना होगा कि क्या यह बदलाव गेंदबाजी में होगा या बल्लेबाज में होगा। पाक गेंदबाजी बेहतर दिखाई देती है। भारतीय गेंदबाज आवेश खान को अपनी लाइन और लेंथ पर ध्यान देना होगा।

संभावित एकादश

India

रोहित शर्मा (कप्तान, केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), दीपक हूडा, रविचंद्रन अश्विन, युजवेंद्र चहल, भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह।

Pakistan

मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), बाबर आजम (कप्तान), फखर जमान, इफ्तिखार अहमद, खुशदिल शाह, शादाब खान, आसिफ अली, मोहम्मद नवाज, हारिस रऊफ, नसीम शाह, हसन अली।

पिच और मौसम की जानकारी

दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में पिच शाम की दूसरी पारी में ज्यादा बेहतर रहती है। ऐसे में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय सही कहा जा सकता है। शुरुआत में नमी भी रहेगी। पहले खेलने वाली टीम को 180 रन तक पहुंचने के बारे में सोचना होगा। शाम के समय मौसम में गर्मी रहेगी।

मैच का सीधा प्रसारण

भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला भारतीय समय के अनुसार शाम 7 बजकर 30 मिनट पर होगा। इसे स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर लाइव देखा जा सकता है। इसके अलावा हॉटस्टार पर भी मैच का सीधा प्रसारण होगा।

Quick Links