भारत (India) के खिलाफ एशिया कप (Asia Cup) के सुपर चार मैच में पाकिस्तान (Pakistan) ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया है। पाकिस्तान के कप्तान बाबर आज़म (Babar Azam) ने ओस को अहम फैक्टर बताते हुए पहले गेंदबाजी करने की बात कही। उन्होंने सकारात्मक क्रिकेट खेलने की बात कही और कहा कि मोहम्मद हसनैन प्लेइंग इलेवन में शामिल किये गए हैं।
वहीँ भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि हम भी पहले गेंदबाजी करते, लेकिन अब हमें खुलकर खेलने और इस पिच पर अच्छे स्कोर का आकलन करने की जरूरत है। इस फॉर्मेट में मोमेंटम मायने रखता है, आपको शुरू से ही आगे रहना होगा, बाहरी दबावों की चिंता नहीं करनी होगी। चोट ऐसी चीज है जिसे हम नियंत्रित नहीं कर सकते हैं, जडेजा बाहर होकर वापसी चले गए हैं। प्लेइंग इलेवन का चयन करना सिरदर्द था। हार्दिक के अलावा दीपक हूडा और रवि बिश्नोई खेल रहे हैं।
टीमें
भारत (प्लेइंग इलेवन): केएल राहुल, रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दीपक हूडा, हार्दिक पांड्या, भुवनेश्वर कुमार, रवि बिश्नोई, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह।
पाकिस्तान (प्लेइंग इलेवन): मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), बाबर आजम (कप्तान), फखर जमान, खुशदिल शाह, इफ्तिखार अहमद, शादाब खान, आसिफ अली, मोहम्मद नवाज, हारिस रऊफ, मोहम्मद हसनैन, नसीम शाह।