श्रीलंका ने भारत को 6 विकेट से हराकर एशिया कप से बाहर किया

India v Sri Lanka - DP World Asia Cup
India v Sri Lanka - DP World Asia Cup

एशिया कप (Asia Cup) के सुपर चार मैच में श्रीलंका (Sri Lanka) ने भारत को 6 विकेट से हराते हुए फाइनल में जगह हासिल कर ली। टीम इंडिया इस हार के साथ ही बाहर हो गई। पहले खेलते हुए टीम इंडिया ने 8 विकेट पर 173 रनों का स्कोर खड़ा किया। जवाब में खेलते हुए श्रीलंका ने एक गेंद शेष रहते 4 विकेट पर 174 रन बनाकर मैच जीत लिया।

टॉस हारकर पहले खेलते हुए टीम इंडिया की खराब शुरुआत रही। भारतीय टीम के ओपनर बल्लेबाज केएल राहुल महज 6 रन बनाकर आउट हो गए। उनके अलावा विराट कोहली बिना खाता खोले चलते बने। रोहित शर्मा ने इस परिस्थिति में टीम को संभाला और तेज बैटिंग की। उन्होंने सूर्यकुमार यादव के साथ मिलकर तीसरे विकेट के लिए 97 रन जोड़े। रोहित अपना अर्धशतक पूरा कर 41 गेंदों में 72 रन बनाकर आउट हुए। सूर्यकुमार यादव 34 रन बनाकर चलते बने। यहाँ से स्थिति खराब हुई। पांड्या और पन्त 17-17 रन बनाकर आउट हो गए। अंत में अश्विन ने नाबाद 15 रन बनाए और टीम को 8 विकेट पर 173 रनों के स्कोर तक पहुंचाया। श्रीलंका के लिए दिलशान मदुशंका ने सबसे ज्यादा 3 विकेट झटके। उनके अलावा चामिका करुणारत्ने और दसुन शनाका ने 2-2 विकेट झटके।

जवाब में खेलते हुए श्रीलंका ने धाकड़ शुरुआत की। ओपनर पथुम निसंका और कुसल मेंडिस ने बेहतरीन बल्लेबाजी का प्रदर्शन करते हुए पहले विकेट के लिए 97 रनों की बड़ी भागीदारी की। यहाँ से भारत से मैच छिटक गया था। इस बीच निसंका 37 गेंद में 52 रन बनाकर आउट हो गए। उनके बाद असलंका बिना खाता खोले आउट हो गए और गुनातिलका 1 रन बनाकर चलते बने। अंत में भानुका राजपक्षे और दसुन शनाका ने क्रमशः 25 और 33 रनों की नाबाद पारियां खेल श्रीलंका को जीत दिलाई। इस तरह भारतीय टीम बाहर हो गई और श्रीलंका फाइनल में पहुंच गई। भारत के लिए चहल ने सबसे ज्यादा 3 विकेट झटके।

Quick Links