भारतीय टीम में हुआ एक बदलाव, दिनेश कार्तिक को नहीं मिली जगह

श्रीलंकाई कप्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया है
श्रीलंकाई कप्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया है

भारत (India) के खिलाफ एशिया कप (Asia Cup) के सुपर 4 मुकाबले में श्रीलंका (Sri Lanka) ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया है। श्रीलंका के कप्तान दसुन शनाका ने कहा कि हम यहां रिकॉर्ड के कारण पहले गेंदबाजी करेंगे। यहां पिछले तीनों मैचों का पीछा किया गया है। हमारे बल्लेबाजों का दृष्टिकोण उत्कृष्ट रहा है और हम इसे जारी रखने की उम्मीद करते हैं। कोचिंग स्टाफ और खिलाड़ियों ने नए खिलाड़ियों के आने के लिए माहौल तैयार किया है।

Ad

रोहित शर्मा ने कहा कि पिच ज्यादा नहीं बदलती है और केवल बल्लेबाजी करना बेहतर होता है। इससे हमें खुलकर खेलने का मौका मिलता है। विश्व कप भी इसी तरह खेला जाएगा और हमें यह सुनिश्चित करना होगा कि हम ज्यादा मैच न गंवाएं। जब आप स्कोर का बचाव कर रहे होते हैं तो हमें बहुत कुछ सीखना होता है। ओस के साथ हमें लेंथ और सीमा रेखा के बारे में ध्यान रखना होगा। टीम में एक बदलाव है। रवि बिश्नोई की जगह अश्विन आए हैं।

टीमें

भारत (प्लेइंग इलेवन): केएल राहुल, रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (कीपर), दीपक हूडा, हार्दिक पांड्या, रविचंद्रन अश्विन, भुवनेश्वर कुमार, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह

श्रीलंका (प्लेइंग इलेवन): पथुम निसंका, कुसल मेंडिस (कीपर), चरिथ असलंका, दनुष्का गुणातिलका, भानुका राजपक्षे, दसुन शनाका (कप्तान), वनिन्दु हसारंगा, चमिका करुणारत्ने, महेश तीक्ष्णा, असिथा फर्नांडो, दिलशान मदुशंका

Quick Links

Edited by Naveen Sharma
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications